दुर्ग : जिले में हो रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए दुर्ग कलेक्टर के निर्देश पर आज फूड सेफ्टी विभाग की टीम कोनारी गांव के इस फैक्ट्री में पहुंची। कोमल फूड प्रोडक्ट फैक्ट्री सागर जुमनानी द्वारा संचालित की जा रही थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
विभाग के अधिकारियो को इस बात की सूचना मिली थी कि, प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखे के लिए इस जगह बड़े पैमाने पर सुपारी को कांटा जा रहा है। दो दिन पहले भी टीम ने इस फैक्ट्री में दबिश देकर सुपारी का सैंपल नमूना लेकर परीक्षण के लिए रायपुर भेजा था।
इसके बाद आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियो ने छापामार कार्यवाही की। फैक्ट्री से 1050 बोरीयो में 52 हजार 500 किलो कच्ची खड़ी सुपारी और 247 बोरीयो में से12 हजार 350 किलो कटी सुपारी को जप्त किया है। जप्त सुपारी की कुल कीमत एक करोड़ 54 लाख नौ हजार पांच सौ बताई गई है। साथ ही फैक्ट्री को सील बंद किया गया है।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़: नीले ड्रम की धमकी देकर बॉयफ्रेंड संग भागी दो बच्चों की माँ
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments