पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे दबंग, मांस खाओ, शराब पीओ - वरना गांव छोड़ दो या पिटाई झेलो

पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे दबंग, मांस खाओ, शराब पीओ - वरना गांव छोड़ दो या पिटाई झेलो

दंतेवाड़ा   : छत्तीसगढ़  के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के बड़े कमेली गांव के बड़े पारा में रहने वाले एक आदिवासी परिवार को मांस और शराब न खाने की कीमत गांव से भागकर अपनी जान बचाकर चुकानी पड़ रही है.

अब पीड़ित परिवार कलेक्टर और एसपी से मदद की गुहार लगा रहा है. दरअसल, दो महीने से ज्यादा समय से गांव के कुछ दबंग लगातार राजूराम तामो के परिवार को धमका रहे हैं. उनका कहना है कि अगर गांव में रहना है, तो मांस खाओ, शराब पीओ - वरना गांव छोड़ दो या पिटाई झेलो.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रहे दबंग

राजूराम तामो के बड़े बेटे को दो बार पीटा गया और जब छोटे बेटे की शादी हो रही थी, तो 10-12 लोगों ने शादी में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की. मामले को लेकर राजूराम तामो ने कहा, "हम शाकाहारी हैं. गायत्री और सद्गुरु धर्म को मानते हैं. लेकिन, गांव के ही नंदू काड़ा, बबलू और मसली जैसे लोग बोलते हैं - मछली खाओ, गाय मटन खाओ, शराब पीओ नहीं तो मार डालेंगे."

बेटे की शादी में तोड़फोड़

राजूराम के छोटे बेटे की शादी की रात ये दबंग लाठियों के साथ पहुंचे. हवन कुंड को तोड़ा, खाने को फेंक दिया और दुल्हन भुवनेश्वरी तामो के साथ भी मारपीट की. दुल्हन भुवनेश्वरी तामो ने बताया, "शादी मंडप में बैठे थे, तभी धक्का देकर मुझे गिरा दिया और मारने लगे. बहुत डर लग रहा है. अब घर से निकलने में भी डर लगता है."

ये भी पढ़े : RAIPUR: गर्ल्स-ग्रुप के साथ हाथापाई करने वाले लड़के गिरफ्तार,एसएसपी ने जारी किया बयान

पुलिस ने नहीं दिया साथ

परिवार ने दो बार भांसी थाना में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन जवाब मिला - "दबंगों से समझौता कर लो. हम आज सुरक्षा दे सकते हैं, लेकिन हमेशा नहीं. आपको इन्हीं लोगों के बीच रहना है, संभलकर रहो." इसके बाद तामो परिवार अपनी परेशानी को लेकर कलेक्टर और एसपी से गुहार लगा रहा है.







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments