रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान मंत्री रहे आदिवासी नेता अरविंद नेताम ने हाल ही में आरएसएस कार्यालय का दौरा किया था। आरएसएस मुख्यालय से लौटने के बाद अरविंद नेताम ने कई ऐसे बयान दिए हैं कि सियासी गलियारों में खलबली मच गई है।
उन्होंने धर्मांतरण रोकने को लेकर कहा है कि संघ ही ऐसी संस्था है, जो हमारी मदद कर सकती है। बस्तर में धर्मांतरण को लेकर आदिवासी समाज और संघ दोनों को मिलकर काम करना चाहिए। उनके इस बयान के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। दीपक बैज के बयान पर आज एक बार फिर अरविंद नेताम ने करारा प्रहार किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
अरविंद नेताम ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मुझे शक है दीपक बैज ईसाई समाज में कन्वर्ट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्य अतिथि बनाने के लिए RSS का धन्यवाद जाताया है।इससे पहले दीपक बैज ने अरविंद नेताम को आरएसएस मुख्यालय में आमंत्रित किए जाने को लेकर कहा था कि RSS आदिवासियों की शुभचिंतक नहीं हो सकती। अरविंद नेताम हमेशा आदिवासियों से बात करते थे। लेकिन RSS के संपर्क में आने के बाद उनकी बोली और भाषा बदल गई है।
वहीं, अरविंद नेताम ने RSS के कार्यक्रम में कहा कि, सबसे बड़ी समस्या जो मैं महसूस कर रहा हूं वह धर्मांतरण है। इस समस्या को लेकर किसी भी राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है। एक सरकार पावर में आती है, तो दूसरे सरकार को दोष देती है। एक-दूसरे को दोष देने का काम इस देश में चलता है।
Comments