भिलाई : शुक्रवार की शाम रिसाली में आयोजित फुटबाल स्पर्धा जीतने के बाद न्यू मशाल क्लब के खिलाड़ी जहां खुशी से झूम रहे थे। कुछ देर बाद एक हृदयविदारक घटना ने पूरे माहौल को गमगीन कर दिया।
न्यू मशाल क्लब फुटबाल टीम के कोच सुरेश राउत (52) की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
मैच के रोमांच के बाद मना रहे थे जश्न
नाश्ते के दौरान गिर पड़े कोचमैच समाप्ति के बाद खिलाड़ी और कोच मैदान के बाहर बैठकर नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान सुरेश राउत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े और बेहोश हो गए। मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें रिसाली के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम शनिवार को सुपेला के सरकारी अस्पताल में किया जाएगा।
ये भी पढ़े : जून 2025 मारुति एरिना कारों पर बंपर डिस्काउंट,यहां देखें डिटेल्स
पत्नी गांव में थी
सुरेश राउत की पत्नी इस समय गांव गई हुई हैं। दंपती की कोई संतान नहीं थी। उनकी मौत से न्यू मशाल क्लब के खिलाड़ियों और फुटबाल प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है, जिन बच्चों को वे खेल का प्रशिक्षण देते थे, उनकी आंखें नम हैं और वे लगातार यही कह रहे हैं कि कोच सर अब नहीं रहे!

Comments