महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 में रत्नागिरी जेट्स और कोल्हापुर टस्कर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इसमें रत्नागिरी की टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। रत्नागिरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। इसके बाद कोल्हापुर टस्कर्स ने आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। भले ही टीम हार गई हो, लेकिन उसके लिए दिव्यांग हिंगानेकर ने दमदार बल्लेबाजी की और बेहतरीन अर्धशतक लगाया।
दिव्यांग ने 26 गेंदों में बनाए 58 रन
मैच में रत्नागिरी जेट्स की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब धीरज फटांगारे और अभिषेक पवार बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। प्रीतम पाटिल भी एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान अजीम काजी और दिव्यांग हिंगानेकर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया। दिव्यांग ने 26 गेंदों में 58 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। उन्होंने मैच में 223.08 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके अलावा अजीम ने 47 रन बनाए। निखिल नाइक के बल्ले से 28 गेंदों में 40 रन निकले। इन प्लेयर्स की वजह से ही रत्नागिरी जेट्स की टीम 173 रन बना सकी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
अर्थव डकवे के ओवर में लगाए पांच छक्के
मैच में दिव्यांग हिंगानेकर ने 11वें ओवर अर्थव डकवे के ओवर में लगातार 5 गेंदों में 5 छक्के जड़े। उन्होंने ऐसा शुरुआती पांच गेंदों में किया था। इसके बाद छठी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया और वह एक ओवर में 6 छक्के लगाने से चूक गए। इस ओवर में अर्थव ने एक वाइड भी फेंकी और इस तरह से ओवर में कुल 32 रन आए।
कोल्हापुर टस्कर्स की टीम ने हासिल की जीत
मैच में कोल्हापुर टस्कर्स की तरफ से अंकित बावने ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों में 32 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा सचिन दास और सिद्धार्थ महात्रे ने 35-35 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीन-तीन छक्के भी लगाए। बल्लेबाजों की वजह से ही कोल्हापुर की टीम ने 18.4 ओवर्स में ही टारगेट हासिल कर लिया। मैच में रत्नागिरी जेट्स के गेंदबाज खास प्रभाव नहीं डाल पाए। दिव्यांग हिंगानेकर ने दो विकेट भी हासिल किए।
Comments