बेमेतरा : जिले से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर एक कार और बाइक में जोरदार भिड़त हो गई। घटना में बाइक सवार 2 युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान ग्राम चरगवां के रहने वाले के रूप में हुई है। घटना के बाद कार सवार पति पत्नी मौके से फरार हो गए हैं। पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के मुरकुटा के पास का है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
धमतरी शहर में भी हादसे
देर रात शहर के विंध्यवासिनी मंदिर के सामने रफ्तार का कहर देखने को मिला। इस दौरान कार चालक के तांडव से लोग बाल- बाल बचे। चालक ने अनियंत्रित कार से मंदिर के सामने खड़ी गाड़ी, नारियल, फूल दुकानों को टक्कर मार दी। घटना के बाद राहगीरों ने कार को रोककर आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले किया। कार चालक को नशे में धुत्त बताया गया। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़े : जून में करें मूंगफली की इस किस्म की बुवाई,होगी बंपर कमाई

Comments