महासमुंद : बागबाहरा थाना परिसर में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा के हाथ से गलती से एक 32 बोर की पिस्टल से गोली चल गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन थाना परिसर में हुई इस अचानक फायरिंग की घटना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
घटना का विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा शनिवार को अपने 32 बोर पिस्टल को जमा कराने बागबाहरा थाना पहुँचे थे। दरअसल, उनके शस्त्र लाइसेंस की मियाद समाप्त हो चुकी थी, जिसके संबंध में उन्हें थाना द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था। उसी नोटिस के पालन में वे अपने हथियार को थाना में जमा कराने पहुँचे थे। लेकिन इसी प्रक्रिया के दौरान अचानक अंकित के हाथ से ट्रिगर दब गया या किसी तकनीकी खामी के कारण पिस्टल से गोली जमीन पर चल गई। यह फायरिंग थाना परिसर में ही हुई, जिससे वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी और आमजन स्तब्ध रह गए। हालांकि सौभाग्यवश कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना के तुरंत बाद बागबाहरा थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। प्रधान आरक्षक की शिकायत पर आरोपी अंकित बागबाहरा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष सिंह ने बताया कि, “पिस्टल के लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी, इसी कारण थाना की ओर से नोटिस जारी किया गया था। पिस्टल जमा करने के दौरान ही यह घटना हुई। पुलिस ने सावधानी बरतते हुए तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया और जांच शुरू की।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों की नौकरी में संकट! 16 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी और कानूनी पहलू
अंकित बागबाहरा, जो कि क्षेत्र के सक्रिय युवा कांग्रेस नेता माने जाते हैं, अब पुलिस हिरासत में हैं और घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि पिस्टल लोडेड कैसे थी और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किस स्तर पर हुआ। यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह फायरिंग सहज दुर्घटना थी या लापरवाही का मामला।

Comments