बाइकर्स ऑफ जशपुर गैंग पर SSP शशि मोहन सिंह एवं टीम ने किया सर्जिकल स्ट्राईक, दो नाबालिग समेत 17 पकड़ाए

बाइकर्स ऑफ जशपुर गैंग पर SSP शशि मोहन सिंह एवं टीम ने किया सर्जिकल स्ट्राईक, दो नाबालिग समेत 17 पकड़ाए

जशपुर : जशपुर जिले में तेज रफ्तार बाइकर्स के आतंक पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ‘बाइकर्स ऑफ जशपुर’ नामक गैंग पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। SSP शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार शाम NH-43 हाईवे पर चल रही खतरनाक स्टंटबाज़ी को रोकते हुए 17 बाइकरों को धर दबोचा, जिनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं।

घटना की शुरुआत तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि मयाली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ युवक तेज रफ्तार बाइक से स्टंट कर सोशल मीडिया रील्स बना रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान खतरे में पड़ रही थी। SSP ने खुद मौके पर पहुँचकर SDOP विनोद मंडावी और उनि संतोष तिवारी की टीम के साथ चारों ओर से घेराबंदी की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

गिरफ्तार किए गए युवकों में जशपुर, पत्थलगांव, राउरकेला, कोतबा, लैलुंगा व झारखंड-ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों के युवक शामिल हैं। इनके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹37,000 का चालान काटा गया। कई बाइकों को ग़ैरकानूनी रूप से मोडिफाईड पाया गया। बाइकरों ने कबूला कि उन्होंने “बाइकर्स ऑफ जशपुर” नामक सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर स्टंट शो आयोजित किया था।

पुलिस ने कुछ बाइकरों के परिजनों को भी बुलाकर चेतावनी दी और युवाओं से अपील की कि वे समाज का भविष्य हैं – ऐसे खतरनाक करतब न करें जिससे खुद और दूसरों की जान जोखिम में पड़े।

SSP ने कहा – स्टंटबाज़ी शौक नहीं, अपराध है अगर यह दूसरों की जान के लिए खतरा बन जाए। युवा जागरूक बनें, कानून का पालन करें और समाज के विकास में सहभागी बनें।

ये भी पढ़े : दाढ़ी को घना बनाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आजमाएं









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments