तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा पुलिस ने आज एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो धारदार चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा था। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि मनुज साहू पुत्र मनोज साहू, निवासी ग्राम तुलसी नेवरा, नेवरा हाई स्कूल के सामने एक धारदार चाकू लहराते हुए लोगों को डरा-धमका रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने एक व्यक्ति को स्टील का धारदार चाकू, जिसमें प्लास्टिक का मूठ लगा था, लहराते हुए और लोगों को डराते-धमकाते हुए देखा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
मौके पर ही घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मनुज साहू पुत्र मनोज साहू, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम तुलसी नेवरा बताया। गवाहों के सामने उससे वह धारदार चाकू, जिसकी कुल लंबाई 11.5 इंच थी, बरामद किया गया।चाकू जब्त कर पुलिस कब्जे में ले लिया गया । आरोपी को गिरफ्तारी कर न्यालय में पेश किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई है।
Comments