भूपेन्द्र क्लब की भूमि पर लगभग 50 वर्षो से अतिक्रमण,! भारी सुरक्षा के बीच 22 दुकानें जमींदोज

भूपेन्द्र क्लब की भूमि पर लगभग 50 वर्षो से अतिक्रमण,! भारी सुरक्षा के बीच 22 दुकानें जमींदोज

मनेंद्रगढ़:मनेन्द्रगढ़ नगर के मध्य स्थित बहुचर्चित भूपेन्द्र क्लब की भूमि पर लगभग 50 वर्षो से अतिक्रमण कर दुकान संचालन करने वाले 22 दुकानदारों के खिलाफ आज सख्त कार्यवाही की गई । प्रशासन ने शहर से बड़ा अतिक्रमण हटाते हुए 22 दुकानों को जमींदोज कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर पूरे शहर में चर्चा का बाजार गर्म है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

आपको बता दें कि लगभग 25 वर्षो से चल रहे इस भूमि पर विवाद और न्यायालीन प्रक्रिया के बाद दो दिन पहले प्रशासन द्वारा अंतिम नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के भीतर अपना सामान निकालने को कहा गया था । नोटिस जारी होने के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकान से सामान निकाल लिया था तो कई दुकानदारों ने आज सामान निकाला ।

वहीं पूर्व निर्धारित समय अनुसार प्रशासन आज पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचा और चार जेसीबी मशीनों से चंद घंटों में ही सभी दुकानों को जमींदोज कर दिया गया । अतिक्रमण हटाने में एसडीएम मनेन्द्रगढ़ लिंगराज सिदार, भरतपुर एसडीएम शशिशेखर मिश्रा के अलावा एसडीओपी एलेक्स टोप्पो के अलावा कई तहसीलदार थाना प्रभारी और राजस्व पुलिस नगरपालिका विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।

ये भी पढ़े : महान कपिल देव का टूटेगा महारिकॉर्ड,इतिहास रच देंगे भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

कार्यवाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत सिटी कोतवाली से लेकर बस स्टैंड तक ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था । शांतिपूर्ण तरीके से पूरी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संपन्न हुई । इधर दुकान टूटने के बाद प्रभावित दुकानदारों की अपनी पीड़ा है। उनका कहना है कि कई दशक से उनका परिवार इन दुकानों के सहारे चल रहा था, आखिर अब वे कैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments