रायगढ़ : शासन ने पीडीएस दुकानों में सामग्री भंडारण के लिए भी कुछ नियम बनाए हैं। इसको दरकिनार कर कुछ ठेकेदार सही जानकारी छिपाकर ठेका हासिल कर लेते हैं। खरसिया में नागरिक आपूर्ति निगम के ठेकेदार बजरंग अग्रवाल ने बेटे की राइस मिल होने की बात छिपाई। अब इधर कई राशन दुकानों में चावल कम भंडारण करने की शिकायत भी हो गई। जांच के बाद ठेकेदार को नोटिस दिया गया है।नागरिक आपूर्ति निगम के गोदामों में पीडीएस दुकानों तक चावल, नमक, चना और शक्कर परिवहन व भंडारण के लिए हर साल ठेका होता था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
इसमें नियम है कि जिस परिवहन ठेकेदार के परिवार द्वारा कोई राइस मिल का संचालन हो रहा हो, तो उसको ठेका नहीं मिल सकता। चावल रिसायकल होने की आशंका के कारण ऐसा नहीं किया जाता। जब टेंडर लगा तो खरसिया के ठेकेदार बजरंग अग्रवाल ने बेटे मनीष के नाम पर राइस मिल होने की बात छिपाई। खरसिया में परिवहन ठेका बजरंग अग्रवाल को दिया गया था। राइस मिल संचालन की जानकारी दी जाती तो बजरंग अग्रवाल अपात्र हो जाते। अब कुछ राशन दुकानों में डीओ से कम वजन का चावल भंडारण करने की शिकायतें आई।
खाद्य विभाग ने जांच की तो छोटे देवगांव में 1.70 क्विं. चावल, गाड़ाबोरदी में 1.50 क्विं., देहजरी में 6.39 क्विं. और नगोई में 30.21 क्विं. चावल कम दिया गया। कुछ अन्य दुकानों से भी ऐसी शिकायत आ रही है। इसके बाद खाद्य विभाग ने नागरिक आपूर्ति निगम को ट्रांसपोर्टर बजरंग अग्रवाल पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था। नान डीएम ने इसके आधार पर बजरंग अग्रवाल को नोटिस जारी किया है।
एमडी नान को भी दी जानकारी
नान डीएम रायगढ़ ने प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति निगम को इस मामले की जानकारी दी है। भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बजरंग अग्रवाल द्वारा भंडारण में लगातार अनियमितता की जा रही है। डिपो इंचार्ज खरसिया द्वारा बार-बार कहने के बावजूद पर्याप्त वाहन भी नहीं लगाया जा रहा है। बजरंग अग्रवाल के पुत्र द्वारा राइस मिल संचालन की जानकारी भी एमडी को दी गई है। इस मामले में परिवहनकर्ता को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है।

Comments