टी20 विश्व कप 2026 में ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

टी20 विश्व कप 2026 में ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

भारतीय टीम इस समय काफी बड़े बदलाव से गुजर रही है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा  ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.भारतीय टीम को 2026 में टी20 विश्व कप खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर  ने तैयारी शुरू कर दी है.

भारतीय टीम के टी20 विश्व कप खेलने में अब सिर्फ 1 साल का ही समय बचा हुआ है और टीम इंडिया इस कप की विजेता है, ऐसे में वो इस कप को बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया के सम्भावित एकादश पर.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

श्रेयस अय्यर हो सकते हैं कप्तान, सूर्या की हो सकती है कप्तानी से छुट्टी

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव  के हाथो में है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अब सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर  को अपना टी20 कप्तान बनाने के बारे में विचार कर रही है. अभी हाल ही में बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा था कि "श्रेयस अय्यर अभी सिर्फ वनडे खेलते हैं, लेकिन इस आईपीएल के बाद हम उन्हें टी20 इंटरनेशनल और यहां तक ​​कि टेस्ट मैचों से भी बाहर नहीं रख सकते."

बीसीसीआई के इस सूत्र ने आगे कहा कि "इसके अलावा, वह अब आधिकारिक रूप से व्हाइट बॉल कैप्टेंसी की रेस में भी शामिल हो गए हैं."

सूर्यकुमार यादव काफी समय से भारत (Team India) के लिए कोई बड़ी पारी नही खेल सके हैं, वहीं श्रेयस अय्यर लगातार धमाल मचा रहे हैं. इसी वजह से बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को अपना टी20 कप्तान बनाना चाहती है.

केएल राहुल और ऋषभ पंत की हो सकती है छुट्टी

केएल राहुल और ऋषभ पंत की जगह पर टी20 टीम में बनती हुई नही दिख रही है, क्योंकि संजू सैमसन और जितेश शर्मा ने पिछले कुछ समय में टी20 में अपने आप को साबित किया है. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से ऋषभ पंत और केएल राहुल का बाहर होना तय है.

ये भी पढ़े : कीट प्रबंधन पर राज्य सरकार दे रही 75% तक अनुदान, ऐसे उठाएं लाभ

बतौर आलराउंडर टीम में हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल का खेलना तय है. इसके अलावा बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जगह टी20 टीम में पक्की है, जबकि बतौर तेज गेंदबाज टीम इंडिया (Team India) के पास जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह है, जबकि बतौर तेज गेंदबाजी आलराउंडर और बैकअप पेसर भारत के पास हर्षित राणा मौजूद हैं.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए Team India की संभावित टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments