दुर्ग पुलिस की कार्रवाई,सोशल मीडिया पर चाकू-तलवार लेकर पोस्ट डाले, छह गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस की कार्रवाई,सोशल मीडिया पर चाकू-तलवार लेकर पोस्ट डाले, छह गिरफ्तार

भिलाई :  इन दिनों सोशल मीडिया पर हीरोपंती का ट्रेंड चल रहा है। वायरल होने के लिए युवाओं से लेकर नाबालिग तक सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह गैरकानूनी है इसके बाद भी ऐसे प्रकरण लगातार सामने  आ रहे हैं। दुर्ग पुलिस ने रविवार को ऐसे ही कुछ मामलों में कार्रवाई की है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। खास बात यह है कि इनमें तीन नाबालिग भी हैं।

बता दें कि एसएसपी विजय अग्रवाल ने सोशल मिडिया में निरंतर सक्रिय रहने वाले एवं तलवार, चाकू लेकर पोस्ट करने वालो की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया है। इसके बाद एसीसीयू व थाने की गठित संयुक्त टीम द्वारा सोशल मिडिया एकाउन्ट खंगाल कर तलवार एवं चाकू के साथ पोस्ट करने वालों को चिन्हांकित किया गया। इस दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित हथियार के साथ पाये गये गए युवकों को पकड़ कर कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कार्रवाई के दौरान थाना मोहन नगर क्षेत्र में सब्जी मंण्डी धमधा रोड पर आरोपी लीलाधर उर्फ सोनू साहू निवासी जयंती नगर, दुर्ग को पकड़ा गया। यह बदमाश रास्ते में आने-जाने वाले आम राहगीरों को चाकू लेकर धमका रहा था। लीलाधर को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

इसी प्रकार थाना छावनी क्षेत्र में होण्डा शो रूम के पास आरोपी देवेन्द्र सोनकर निवासी टाटा लाईन सूर्या नगर, भिलाई जो चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। छावनी पुलिस ने इसे घेराबंदी कर पकडा। आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। साथ ही आरोपी मोहम्मद चांद निवासी चटाई क्वाटर केम्प 2, भिलाई को केनाल रोड आईटीआई के पास से आम लोगों को चाकू लेकर डराने-घमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़े : युक्तियुक्तकरण में लापरवाही: विकास खण्ड शिक्षाधिकारी निलंबित

इसके अलावा थाना जामुल क्षेत्र में घासी दास नगर निवासी एक नाबालिक धारदार चाकू लेकर विनस ग्राउण्ड में लोगो को डरा धमका रहा था। इसकी सूचना नाबालिग को गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। एक अन्य मामले में थाना वैशाली नगर क्षेत्र में नाबालिग ने अपने इंस्टाग्राम पर चाकू के साथ अपना फोटो पोस्ट किया। पुलिस ने उसे पकड़ा और उससे हथियार बराम कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। इसी खुर्सीपार पुलिस ने डबरापारा चौक के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार किया।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments