बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बेमेतरा में 09 जून 2025 को जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह मेला सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें बिलासपुर की एक प्रतिष्ठित संस्थान द्वारा फील्ड ऑफिसर (FIELD OFFICER) के 35 पदों एवं एग्रीकल्चर एडवाइजर (AGRICULTURE ADVISER) के 18 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
इस रोजगार मेले में कुल 33 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। चयन प्रक्रिया के उपरांत, 05 अभ्यर्थियों का चयन फील्ड ऑफिसर पद हेतु किया गया।
रोजगार मेले के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने विशेष प्रयास किए।
Comments