हनुमान वाटिका में पुलिस ने मारा छापा,परदेसिया तोमर गैंग का गुर्गा रायपुर से गिरफ्तार

हनुमान वाटिका में पुलिस ने मारा छापा,परदेसिया तोमर गैंग का गुर्गा रायपुर से गिरफ्तार

रायपुर :  राजधानी रायपुर से फरार परदेसिया हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर और वीरेन्द्र तोमर की तलाश में पुलिस ने देर रात उनके दो करीबी मददगारो के घर दबिश कार्रवाही की। मिली जानकारी के मुताबिक हनुमान वाटिका में ऋषभ सिंह और वॉलफोर्ट सोसाइटी स्थित B-66 नंबर की कोठी पर दबिश कार्रवाई की है, जो रविन्द्र सिंह की बताई जा रही है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

पुलिस के मुताबिक हनुमान वाटिका में रहने वाले ऋषभ सिंह परदेसिया तोमर बंधुओ के बेहद करीबी और अहम मददगार बताये जा रहे है। तेलीबांधा और पुरानी बस्ती समेत क्राइम ब्रांच और बडी संख्या में महिला-पुरूष बल मौके पर पहुंचा और सुबह तक रेड की कार्रवाई की। पुलिस की टीम को छापेमार कार्रवाई में सोने चांदी के जेवरात, नगदी और कई आपत्तिजनक सामग्री समेत तोमर बंधुओं से जुड़े प्रॉपर्टी दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा मिला है।

आपको बता दे कि, पिछले दिनो पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर दोनो तोमर बंधुओ के भाठागांव साईंविला स्थित आलीशान मकान पर तलाशी अभियान चलाया था.इस दौरान 37 लाख रुपए नगदी, अवैध हथियार, अवैध तलवारों का जखीरा, अवैध पिस्टल और रिवाल्वर समेत बडी संख्या में जमीनों के दस्तावेज और कोरे स्टाम्प समेत कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके बाद वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर, दोनो तोमर बंधुओ की पत्नियां और उनके काले कारोबार से जुड़े काम को संभालने वाले भतीजे परदेसिया दिव्यांश तोमर समेत करीबी रिश्तेदारो के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों में सुदखोरी,ब्लैकमेलिग और संगठित अपराध की धाराओ समेत कई अन्य संगीन धाराओ में FIR दर्ज कर जांच में जुटी है।

ये भी पढ़े : भिलाई नगर निगम में फेरबदल: निगम पीआरओ अजय शुक्ला हटाए गए, तिलेश्वर साहू सम्हालेंगे जनसम्पर्क









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments