वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और तूफानी पारी,फिर निकाला गेंदबाजों का कचूमर

वैभव सूर्यवंशी ने खेली एक और तूफानी पारी,फिर निकाला गेंदबाजों का कचूमर

आईपीएल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। वैभव को भारत की अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाना है और इससे पहले वैभव का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने ऐसी तूफानी पारी खेली है जिसने गेंदबाजों के साथ-साथ दूसरों के भी होश उड़ा दिए हैं।

इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले अंडर-19 टीम बेंगलुरू स्थित नेशनल एक्सीलेंस सेंटर में अभ्यास कर रही है और इसी अभ्यास मैच के दौरान वैभव ने ऐसी तूफानी पारी खेली है कि तहलका मच गया है। वैभव ने इसी साल आईपीएल डेब्यू किया था। वह आईपीएल-2025 में राजस्थान रॉयल्स से खेले थे। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

ठोक डाले 190 रन

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड जाने से पहले खेले गए अभ्यास मैच में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंद में 190 रन ठोक डाले। अंडर-19 टीम के अभ्यास मैच में वैभव ने यह पारी खेली। उनकी पारी की इस समय जोरों से चर्चा है। इस पारी से वैभव ने इंग्लैंड टीम को भी चेतावनी दे डाली है। वह जिस रंग में दिख रहे हैं वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को डरा सकता है। बिहार के सूर्यवंशी ने इस वर्ष आईपीएल में पदार्पण किया था और गुजरात टाइटंस के विरुद्ध उन्होंने 38 गेंदों में शतक जड़ा था और उसी लय को जारी रखते हुए उन्होंने मंगलवार को करीब 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

ये भी पढ़े : सरकारी मेडिकल कॉलेज बनें जनता की पहली पसंद : स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल

ऐसा रहा था आईपीएल

वैभव ने आईपीएल के बीते सीजन में सात मैच खेले थे और 36 की औसत से 206.55 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक के अलावा एक अर्धशतक भी जमाया था। वैभव को उनकी निडर बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और वह आने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी साबित होंगे। वैभव को राजस्थान ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments