बालोद जिले में बेटे के जन्मदिन के दिन ही मां की हत्या

बालोद जिले में बेटे के जन्मदिन के दिन ही मां की हत्या

 बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बेटे के जन्मदिन के दिन ही मां की हत्या हो गई। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम बघमरा का है। बघमरा निवासी परमेश्वरी कृषि दुकान संचालक टुकेन्द्र देवांगन अपने दोस्तों के साथ विशाखापट्टनम में बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहा था। उसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसकी मां गीता बाई देवांगन (65 वर्ष) की हत्या कर दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम और बालोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मर्च्युरी भेजा। जहां आज (बुधवार) पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घटना के वक्त घर पर अकेली मौजूद बहू से पुलिस पूछताछ कर रही है और जल्द ही मामले के खुलासे की बात कही जा रही है।

सिर और गले पर धारदार हथियार से वार

ग्रामीणों के अनुसार मृतिका के सिर और गले पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि उस पर फावड़े से हमला किया गया। घर के दूसरे कमरे में रखे फावड़ा को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

मौके पर एएसपी मोनिका ठाकुर और एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि यह हत्या का मामला है, लेकिन किसने और क्यों हत्या की, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

सास-बहू के बीच पहले भी होते थे विवाद

मृतिका गीता बाई देवांगन के पति सोनू राम देवांगन ने बताया कि, उनका बेटा एक दिन पहले ही घूमने के लिए गया है और वह भी मंगलवार सुबह 9.30 बजे अपनी बेटी सीमा के घर देवरी चले गए थे। जाते वक्त घर पर केवल गीता और बहू खिलेश्वरी मौजूद थीं।

जब पुलिस ने पारिवारिक विवाद को लेकर पूछताछ की तो सोनू राम ने बताया कि उनका इकलौता बेटा है। जिसकी शादी 8 साल पहले हुई थी। गांव के लोग भी जानते हैं कि बहू का अक्सर घर के अन्य सदस्यों के साथ विवाद होता रहता था।

उन्होंने कहा कि इस एंगल से जांच होनी चाहिए। पुलिस ने उन्हें जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

ये भी पढ़े : केरल हाईकोर्ट ने जारी किया समन,प्रियंका गांधी ने वायनाड से चुनाव जीतने में की धांधली?









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments