itel ZENO 5G+ लॉन्च AI फीचर्स, 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरे से भी है लैस,जानें कीमत

itel ZENO 5G+ लॉन्च AI फीचर्स, 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरे से भी है लैस,जानें कीमत

 नई दिल्ली :  itel ने भारत में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Itel ZENO 5G+ लॉन्च किया है। ये लेटेस्ट बजट AI फोन है, जिसमें Ask AI, ट्रांसलेटर, टेक्स्ट जनरेटर, ग्रामर और स्मार्ट समराइजेशन जैसे कई AI टूल्स दिए गए हैं। ये नया स्मार्टफोन 50MP AI रियर कैमरा, IP54 रेटिंग, 5000mAh बैटरी और कई खास फीचर्स के साथ आता है। आइए जानते हैं इसके बारे में बाकी डिटेल।

itel ZENO 5G+ की भारत में कीमत

itel ZENO 5G+ की कीमत 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,299 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री अमेजन के जरिए की जा रही है। यहां फोन पर1,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। इससे फोन की प्रभावी कीमत 9,299 रुपये हो जाएगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

itel ZENO 5G+ के स्पेसिफिकेशन्स

itel ZENO 5G+ में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेयर किया गया है। ये 5G 10 SA और NSA बैंड्स को सपोर्ट करता है। फोन में 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP AI रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।

ये भी पढ़े : प्रतापगढ़ का कपल सिक्किम में लापता! 13 दिन बाद भी कौशलेंद्र और अंकिता का पता नहीं

itel ZENO 5G+ में IP54 रेटिंग है, जो डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन ऑफर करता है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 5000mAh बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर है इसका पर्सनल AI असिस्टेंट AIVANA है। इसकी थिकनेस 7.8mm है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments