रेखा- जया नहीं,कोलकाता की यह महिला थी अमिताभ का पहला प्यार

रेखा- जया नहीं,कोलकाता की यह महिला थी अमिताभ का पहला प्यार

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को सालों गुजर चुके हैं. आज भी ये जोड़ी एक-दूसरे के साथ एक खुशहाल जीवन गुजार रही है. लेकिन बिग बी-जया और रेखा के लव ट्रायंगल के चर्चे आज भी होते रहते हैं. ये बात तो किसी से नहीं छिपी है कि जया संग शादी के बाद भी अमिताभ बच्चन का नाम रेखा के साथ जुड़ा था. कैसे रेखा और अमिताभ करीब आए और दोनों का प्यार कैसे परवान चढ़ा, इस तरह के तमाम किस्से बॉलीवुड के गलियारों में मशहूर हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि महानायक की पहली मोहब्बत कौन थी?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

जया बच्चन या रेखा दोनों में से कोई भी बिग बी की पहली गर्लफ्रेंड नहीं थीं. इस बात का खुलासा मशहूर लेखक और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया था. उन्होंने ही सुपरस्टार की पहली गर्लफ्रेंड का जिक्र सभी के सामने किया था. अमिताभ की पहली गर्लफ्रेंड का नाम माया था. ब्रिटिश एयरवेज के लिए माया काम किया करती थीं. हनीफ ने ये भी बताया था कि कोलकाता से दोनों का रोमांस शुरू हुआ था और वह एक कंपनी में काम कर रहे थे.

अमिताभ बच्चन की पहली गर्लफ्रेंड

माया जब उनके जीवन में आई तो अमिताभ उनकी तरफ खींचे चले गए. दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आने गए. हालांकि एक्टर बनने की चाहत के चलते अमिताभ बच्चन मुंबई चले आए थे. उस दौरान वो अपने चाचा के साथ रहा करते थे और माया वहां उनसे मिलने भी आया करती थीं. लेकिन बिग बी को इस बात का डर सताता रहता था कि माया का वहां आना उनके चाचा को अच्छा नहीं लगेगा. इसके अलावा वो इस चिंता में भी रहते थे कि माया के बारे में कहीं उनकी मां तेजी बच्चन को खबर न लग जाए.

किसने दी माया से दूर होने की सलाह?

दूसरी तरफ माया काफी खुले मिजाज की थीं. वो बेधड़क खुलेआम अमिताभ के साथ फ्लर्ट किया करती थीं. अमिताभ ने जब अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में एक्टर महमूद के भाई अनवर अली को बताया, तो उन्होंने उनसे माया से अलग होने के लिए कहा. अनवर का कहना था कि वो माया के साथ अपनी जिंगी नहीं गुजार पाएंगे. माया बच्चन परिवार में खुद को फिट नहीं कर पाएंगी और तुम इस रिश्ते में जितना आगे बढ़ोगे, उतनी समस्याएं बढ़ती जाएंगी.

ये भी पढ़े : सियासी हलचल तेज : मंत्री टंक राम वर्मा का हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु के साथ फोटो वायरल

जया संग अमिताभ की पहली मुलाकात

अनवर की सलाह के बाद अमिताभ बच्चन ने माया संग दूरियां बना लीं. वहीं साल 1970 में बिग बी की मुलाकात पहली बार जया भादुड़ी से हुई. जया भी फिल्मों में काम कर चुकी थीं और अच्छी स्टार बन चुकी थीं. दोनों ने एक फिल्म के सेट पर मिले और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. बस दोनों के प्यार को परिवार का साथ मिल गया और चट मंगनी पट व्याह हो गया.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments