नवा रायपुर में हुए लुट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

नवा रायपुर में हुए लुट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

रायपुर : राजधानी के राखी थाना क्षेत्र अंतर्गत नवा रायपुर में एक सनसनीखेज लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सेक्टर-24 स्थित सीबीडी रेलवे स्टेशन के पास 9 जून 2025 की रात लगभग 2:30 बजे हुई थी, जब हाईवा वाहन में सवार ड्राइवर व उसके साथियों से लूटपाट की गई। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए तीन पर्स, 600 रुपए नकद, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन (CG 04 PF 5907) बरामद कर लिया है। वहीं, एक अन्य आरोपी अब भी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित मुकेश साहू, ग्राम बेंद्री स्थित सिल्के कंपनी में हाईवा वाहन चालक है। घटना वाले दिन वह मंदिर हसौद से पत्थर लोड कर कंपनी के क्रशर प्लांट की ओर जा रहा था। हाईवा वाहन में उसके साथ हेल्पर विष्णु प्रजापति और अन्य दो साथी अभिषेक यादव तथा कृष्णा कुमार यादव भी सवार थे।

जब वाहन सेक्टर 24 के पास पहुंचा, तो एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने हाईवा के सामने आकर रास्ता रोक दिया। स्कॉर्पियो से पांच युवक बाहर निकले और हाईवा का शीशा लोहे की रॉड से तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने वाहन का दरवाजा खोलकर ड्राइवर और अन्य यात्रियों पर हमला किया। आरोपियों ने चाकू की नोंक पर डराकर उनसे तीन पर्स, नकद रुपए और दो मोबाइल फोन लूट लिए और उनके साथ मारपीट की, जिससे सभी घायल हो गए।

त्वरित पुलिस कार्रवाई
पीड़ित मुकेश साहू द्वारा राखी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 91/25 अंतर्गत धारा 126, 324, 309(4), 310(2) बी.एन.एस. तथा आर्म्स एक्ट की धाराएं 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक कर्ण कुमार उके एवं थाना प्रभारी

अजीत राजपूत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की गहनता से जांच कर संदिग्ध वाहन की पहचान की।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान

ये भी पढ़े : संजीता गुप्ता बनीं छत्तीसगढ़ आईएफएस एसोसिएशन की अध्यक्ष

कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:

सोनू पटेल पिता हेमराज पटेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी हीरापुर, थाना कबीरनगर।

अजय साहू पिता भोला राम साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम जरवाय, दुर्गा चौक के पास।

आकाश पासवान पिता शत्रुघ्न पासवान, उम्र 19 वर्ष, निवासी बिहारी मोहल्ला, ग्राम जरवाय।

लोकेश साहू पिता पुरुषोत्तम साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी शीतला चौक, ग्राम जरवाय।

पूछताछ में इन आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने एक और साथी के साथ मिलकर यह लूट की वारदात अंजाम दी थी। पुलिस ने इनके पास से लूट का माल, नकदी और एक धारदार हथियार भी बरामद किया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments