UPSC Prelims Result 2025 जारी, मेरिट लिस्ट यहां से करें डाउनलोड

UPSC Prelims Result 2025 जारी, मेरिट लिस्ट यहां से करें डाउनलोड

 नई दिल्ली :  सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और भारतीय वन सेवा (IFS) संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 25 मई को करवाया गया था। अब इस एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो आज यानी 11 जून को खत्म हो गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

प्रीलिम एग्जाम में सफल अभ्यर्थी मेंस एग्जाम के लिए होंगे क्वालीफाई

प्रीलिम परीक्षा में कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी मेंस एग्जाम के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2025 को करवाया जाना है। मेंस एग्जाम में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम राउंड इंटरव्यू प्रक्रिया में भाग लेना होगा।

प्रीलिम रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

  1. यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करना होगा।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आपको व्हाट्स न्यू सेक्शन में रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ पर क्लिक करना होगा।
  3. अब इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  4. अब आप पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

मुख्य परीक्षा एग्जाम पैटर्न

यूपीएससी मेंस एग्जाम में 9 पेपर होते हैं जिसमें से 7 पेपर अनिवार्य होते हैं। प्रत्येक पेपर के लिए 250 अंक निर्धारित होते हैं। इसके अलावा 2 पेपर- भारतीय भाषा का पेपर एवं अंग्रेजी भाषा के पेपर के लिए पूर्णांक 300 अंक होता है। आपको बता दें कि मेंस एग्जाम में मेरिट लिस्ट 7 अनिवार्य पेपर्स के अनुसार तैयार की जाती है। भाषा पेपर के अंकों के मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता है, लेकिन इसमें उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

कितने पदों पर होनी है नियुक्तियां?

यूपीएससी की ओर से इस भर्ती के जरिये आईएएस के कुल 979 पदों पर भर्ती की जाएगी वहीं इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के 150 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी से 21 फरवरी 2025 तक पूर्ण की गई थी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments