नई दिल्ली : दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो वाले शेयरों पर अक्सर निवेशकों की नजर रहती है। आज झुनझुनवाला फैमिली के एक पोर्टफोलियो स्टॉक में बड़ी तेजी आई है। वॉकहार्ट लिमिटेड का शेयर (Wockhardt Ltd Share) 19 फीसदी तक चढ़ गया और 1831 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ। वॉकहार्ट, एक फार्मा कंपनी है, जिसमें रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है। यह शेयर आज 1555 रुपये के स्तर पर खुला और 1847 रुपये का हाई लगाकर 1831 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एक महीने में 40% रिटर्न
वॉकहार्ट लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक महीने से तेजी देखी जा रही है, और यह स्टॉक इस अवधि में 40 फीसदी तक चढ़ चुका है। आज आई जबरदस्त तेजी के बाद इस फार्मा कंपनी के शेयरों ने 52 वीक का हाई लगा दिया है। इस साल अब तक शेयर ने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल में यह स्टॉक 200% से ज्यादा रिटर्न डिलीवर कर चुका है।वहीं, दो साल की अवधि में रिटर्न बढ़कर 950 फीसदी रहा है। वॉकहार्ट लिमिटेड का शेयर, स्मॉलकैप इंडेक्स का स्टॉक है। इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 29,342 करोड़ रुपये हो गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
रेखा झुनझुनवाला की कंपनी में हिस्सेदारी
एक्सचेंज पर उपलब्ध पब्लिक शेयरहोल्डर इंफॉर्मेशन के अनुसार, वॉकहार्ट लिमिटेड में रेखा झुनझुनवाला की 1.75 हिस्सेदारी है, उनके पास कंपनी के 28,37,005 शेयर हैं। पिछले महीने वॉकहार्ट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी चौथी तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। इसमें कंपनी ने बताया कि उसके EBITDA में साल-दर-साल 67% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। पूरे वर्ष के लिए, EBITDA पिछले वर्ष के 251 करोड़ रुपये से बढ़कर 418 करोड़ रुपये हो गया।
बता दें कि वॉकहार्ट लिमिटेड, डॉ. हबील खोराकीवाला द्वारा 1960 के दशक में स्थापित एक फार्मा कंपनी है। यह कंपनी एपीआई, बायोसिमिलर, वैक्सीन बनाती है और वॉकहार्ट हॉस्पिटल्स का संचालन भी करती है।
ये भी पढ़े : गर्मियों के मौसम में दिनभर महकने के लिए ऐसे करें नीबू का उपयोग
Comments