मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में 18 जून को होगी कैबिनेट की बैठक,इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में 18 जून को होगी कैबिनेट की बैठक,इन प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

रायपुर: राजधानी रायपुर में साय कैबिनेट की 18 जून को बैठक होगी. ये बैठक अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में की जाएगी. जो सुबह 11:30 बजे से मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित होगी.इस बीच शहीद ASP आकाश की पत्नी को अनुकंपा प्रस्ताव पर निर्णय ले सकती है. इसके अलावा मानसून सत्र में पेश होने वाले विधेयकों को मंजूरी मिलेगी. वहीं बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री शाह के छग दौरे की तैयारियों पर भी चर्चा हो सकती है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

स्थानांतरण नीति को दी मंजूरी:

वहीं इससे पहले हुए मंत्रिपरिषद की बैठक ने कई अहम नीतिगत फैसले लिए गए, जिनका सीधा असर राज्य के कर्मचारियों, युवाओं और आम नागरिकों पर पड़ेगा। कई सालों से लागू ट्रांसफर बैन को हटाते हुए, सरकार ने 2025 की स्थानांतरण नीति को मंजूरी दे दी है। साथ ही नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी अकादमी की स्थापना के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग को 13.47 एकड़ भूमि निःशुल्क आबंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। इस अकादमी में आउटडोर व इनडोर (एसी) तीरंदाजी रेंज, उच्च प्रदर्शन केंद्र, छात्रावास एवं आवासीय सुविधा का निर्माण किया जाएगा।

युवा रत्न सम्मान:

इससे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर और अधिक मजबूती से उभरेगा। इसके साथ ही सामाजिक, साहित्य, नवाचार, शिक्षा, खेल, पर्यावरण, महिला एवं बाल विकास, मीडिया, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कला-संगीत तथा लोककला के क्षेत्र में ''युवा रत्न सम्मान'' प्रदान किया जाएगा। युवा रत्न सम्मान प्रत्येक वर्ष उपरोक्त क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित एक-एक युवाओं को प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़े : महासमुंद जिले की शिक्षक विहीन और एकल शिक्षकीय शालाएं युक्तियुक्तकरण से हुई समाप्त

उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को मिलेगा सम्मान:

जिसमें पदक, पदक प्रमाण पत्र, शॉल और अधिकतम एक लाख रूपए शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान केवल महिलाओं और बालिकाओं को दिया जाएगा। आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए और उसकी उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी कर्मचारी, सरकारी उपक्रमों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत व्यक्ति पात्र नहीं होंगे। एक व्यक्ति या संस्था को एक ही साल में एक ही श्रेणी का पुरस्कार मिल सकता है और एक श्रेणी का पुरस्कार किसी को दोबारा नहीं दिया जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments