नई दिल्ली : टीम इंडिया में एक और बड़ा बदलाव जल्द हो सकता है। टेस्ट और T20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी भी खतरे में नजर आ रही है। सूत्रों की मानें तो नए कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा की जगह जल्द ही वनडे टीम में नए कप्तान की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर भारत का अगला वनडे कप्तान कौन होगा?
Rohit को वनडे कप्तानी से हटाने की तैयारी?
रोहित शर्मा इस वक्त वनडे टीम के कप्तान हैं, लेकिन उम्र और लगातार क्रिकेट से ब्रेक के चलते यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ज्यादा दिन तक टीम की कमान नहीं संभाल पाएंगे। गौतम गंभीर, जो टीम इंडिया के नए हेड कोच बने हैं, अपनी योजना के तहत युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़िया अस्मिता से खिलवाड़ आखिर कब तक?
Shubman बन सकते हैं कप्तान
रोहित शर्मा की जगह कप्तानी के लिए सबसे प्रबल दावेदार शुभमन गिल माने जा रहे हैं। गिल पहले से ही टीम इंडिया के वनडे उपकप्तान हैं और उन्होंने हाल के समय में अपनी बल्लेबाज़ी और नेतृत्व क्षमता से सभी को प्रभावित किया है। युवा खून, शांत स्वभाव और आक्रामक सोच – यही वो गुण हैं जो उन्हें वनडे टीम का अगला लीडर बना सकते हैं।
अगला उपकप्तान?
अब बात आती है उपकप्तानी की। टीम मैनेजमेंट इस रेस में दो नामों पर विचार कर रहा है:
1. Hardik Pandya
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पहले ही T20 टीम के कप्तान रह चुके हैं। उनका अनुभव और मैच जिताने की क्षमता उन्हें उपकप्तानी की रेस में मजबूत दावेदार बनाती है।
2. Shreyas Iyer
दूसरा नाम है श्रेयस अय्यर का, जिन्होंने हाल ही में शानदार फॉर्म में रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी और अन्य अहम टूर्नामेंट में टीम के लिए रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और क्लासिक बल्लेबाज़ी के साथ अय्यर को भी उपकप्तानी का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
गौतम की रणनीति में युवा चेहरों की भूमिका
कोच गौतम गंभीर का फोकस भारतीय क्रिकेट में नई ऊर्जा भरने पर है। वे युवाओं को मौका देकर लंबे समय के लिए एक मजबूत टीम बनाना चाहते हैं, जो ICC टूर्नामेंट में दबदबा बना सके। ऐसे में गिल और पांड्या/अय्यर की जोड़ी भारत के भविष्य की कप्तानी में बड़ी भूमिका निभा सकती है।
ये भी पढ़े : जगन्नाथ मंदिर से घर ले आएं ये 2 चीजें, मां लक्ष्मी खोल देंगी धन का खजाना
Rohit Sharma का ODI करियर अब अंतिम मोड़ पर है। अगर रिपोर्ट्स सही हैं, तो जल्द ही Shubman Gill को वनडे कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि Hardik Pandya या Shreyas Iyer उपकप्तान की भूमिका में दिख सकते हैं। अब देखना यह है कि BCCI कब इस बड़े फैसले का ऐलान करती है।
Comments