नई दिल्ली : न्यूयॉर्क में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के पहल संस्करण का आयोजन हुआ है। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये एक खास कदम है और अब प्रतिभाओं को उनके काम के लिए अतिरिक्त सम्मान मिला है। इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के विजेताओं के नाम का एलान कर दिया गया है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को बेस्ट एक्ट्रेस तो कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्ट का खिताब मिला है। आइए इस लेख में विस्तार से इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स विनर्स लिस्ट पर एक नजर डालते हैं कि कौन-कौन इस कैटेगरी में विनर बना है।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़िया अस्मिता से खिलवाड़ आखिर कब तक?
इंडी फिल्म फेस्टिवल 2025 विनर्स लिस्ट
11 जून बुधवार को न्यूयॉर्क इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2025 के विजेताओं के नाम की घोषणा की गई है। हिंदी सिनेमा की फिल्मों और कलाकारों के लिए सम्मान का अब ये नया मंच में जिसके पहले संस्करण में कई हस्तियों ने बाजी मारी है। आइए उनकी लिस्ट यहां चेक करते हैं-
बेस्ट मूवी- चंदू चैंपियन
बेस्ट एक्टर- कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन)
बेस्ट एक्ट्रेस- कटरीना कैफ (मैरी क्रिसमस)
बेस्ट डायरेक्टर- सिद्धार्थ आनंद (फाइटर)
बेस्ट फैमिली मूवी- बिन्नी एंड फैमिली
बेस्ट ओटीटी स्पेशल- इम्तिजाय अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट डेब्यूटेंट (फीमेल)- अंजलि धवन (बिन्नी एंड फैमिली)
बेस्ट डेब्यूटेंट (मेल)- अभय वर्मा (मुंज्या)
राइजिंग स्टार- प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
2024 की मूवीज को मिला पुरस्कार
बता दें कि ये इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स साल 2024 की फिल्मों के लिए कलाकारों को दिया गया है। इस अवॉर्ड समारोह का दूसरा संस्करण 2025 की मूवीज के लिए होगा, जो अगले साल आयोजित किया जाएगा। बतौर एक्ट्रेस कटरीना कैफ और एक्टर कार्तिक आर्यन के लिए ये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्में मैरी क्रिसमस और चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं। ऐसे में इंडी फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में कामयाबी हासिल करना इनके लिए खास बात है।
Comments