यरुशलम : गाजा में इजरायली सेना की गोलीबारी और हवाई हमलों में बुधवार को 60 फलस्तीनी मारे गए। इनमें से 25 लोगों की खाद्य सामग्री के वितरण केंद्रों के नजदीक हुई गोलीबारी में मौत हुई। दर्जनों लोग घायल हुए हैं।इन्हें मिलाकर गाजा में 20 महीने के युद्ध में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर करीब 55,200 हो गई है। अमेरिका के समर्थन वाली संस्था जीएचएफ के तटवर्ती इलाके नेत्जारिम स्थित खाद्य सामग्री वितरण केंद्र के बाहर इजरायली सेना की फायरिंग में 25 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हुए हैं।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़िया अस्मिता से खिलवाड़ आखिर कब तक?
सीधे गोली मारने से इजरायल का इंकार
इजरायली सेना ने कहा है कि जहां पर खाद्यान्न का वितरण हो रहा था वह युद्ध क्षेत्र है और वहां पर लड़ाई जारी है। वहां पर हजारों लोगों की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। अराजकता फैला रहे लोगों को नियंत्रित करने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाई गई थीं, किसी को सीधे गोली नहीं मारी गई।
विदित हो कि बीते दो हफ्ते में जीएचएफ के केंद्रों पर खाद्यान्न लेने आए लोगों पर इजरायली सेना की फायरिंग में 163 लोग मारे गए और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने भूखे लोगों पर फायरिग की कड़े शब्दों में निंदा की है। कहा है कि गाजा में भुखमरी का खतरा अब भी बना हुआ है।
ये भी पढ़े : रायपुरियंस के लिए अच्छी खबर: सम्पत्ति कर पटाने पर 6.25% की मिलेगी छूट
हूती का इजरायली हवाई अड्डे पर हमले का दावा
Comments