नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से नीट पीजी परीक्षा के लिए परीक्षा शहरों की संशोधित लिस्ट जारी कर दी गई है। एनबीईएमएस की ओर से परीक्षा शहरों की जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गई है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वे लिस्ट से अपने राज्य/ क्षेत्र के अनुसार एग्जाम सेंटर देख सकते हैं और उनका चुनाव कर सकते हैं।
इन डेट्स के बीच परीक्षा शहरों का कर सकते हैं चुनाव
नीट पीजी परीक्षा के लिए शहरों का चुनाव कल से किया जा सकता है। 13 से 17 जून 2025 रात्रि 11 बजकर 55 मिनट तक एग्जाम सेंटर के लिए च्वाइस फिलिंग की जा सकती है। च्वाइस फिलिंग के लिए स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़िया अस्मिता से खिलवाड़ आखिर कब तक?
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर नीट पीजी परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित शहरों के परीक्षा केंद्रों पर 3 अगस्त 2025 को करवाया जायेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब इस एग्जाम का आयोजन केवल एक दिन और एक ही शिफ्ट में करवाया जायेगा। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:30 तक रहेगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व होंगे जारी
एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। इसके बाद अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी उम्मीदवार को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना इसके आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
ये भी पढ़े : हल्दी से बनी इस ड्रिंक से घटेगा फैट,जानें एक्सपर्ट की राय
नीट पीजी परीक्षा से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर +91- 7996165333 (सुबह 09:30 बजे से शाम 06:00 बजे तक) संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार वेबसाइट पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर जाकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Comments