छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल! लाउड स्पीकर लगाकर धर्म बदलने का खुला निमंत्रण, दो गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का खेल! लाउड स्पीकर लगाकर धर्म बदलने का खुला निमंत्रण, दो गिरफ्तार

 रायपुर :  शासन-प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद भी छत्तीसगढ़ में कन्वर्जन कराने वालों के हौसले बुलंद हैं। भोले-भाले हिंदुओं को ईसाई बनाने के लिए बाकायदा मंच से बड़े-बड़े प्रलोभन दिए जा रहे हैं। लाउड स्पीकर लगाकर खुलेआम उच्च पदों पर सरकारी नौकरी, मुफ्त इलाज और बेहतर शिक्षा मुहैया कराने का लालच देकर उनका कन्वर्जन किया जा रहा है।

प्रदेश भर में चल रहे कन्वर्जन के षड्यंत्र की पोल खोल रही है सरगुजा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से सामने आई यह खबर। जहां बैढ़ी गांव में देर रात करीब 1:30 बजे सूट-बूट में कुछ लोग ग्रामीणों को कन्वर्जन के लिए उकसा रहे थे। लेकिन इसकी सूचना प्रशासन तक पहुंच गई और 'चंगाई सभाÓ की आड़ में चल रहे कन्वर्जन के खेल को तत्काल रुकवाया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

पुलिस के पहुंचते ही मची अफरा-तफरी

बैढ़ी गांव के चिटीपारा में कन्वर्जन की कोशिश की शिकायतकर्ता रामबली ने बताया कि आरोपियों द्वारा करीब 200 लोगों की भीड़ जुटाई गई थी और उनसे झूठे वादे किए जा रहे थे, जबकि मौके पर कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। देर रात गांव में एक घर के पास 'चंगाई सभा' का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।

जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली, एसडीएम और पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो आरोपियों- महुआपारा, न्यू शांतिनगर, अंबिकापुर निवासी संदीप भगत और बैढ़ी, चिटीपारा निवासी परशु बेक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पास्टर और ईसाई प्रचारक गांवों में जाकर गरीबों को कर रहे भ्रमित

राजपुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 बीएनएस और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाहरी पास्टर और प्रचारक गांव-गांव जाकर गरीबों को भ्रमित कर रहे हैं।

पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। छत्तीसगढ़ में लालच के जरिए धर्म परिवर्तन की कोशिशें एक गंभीर सामाजिक चुनौती बनती जा रही हैं।

ये भी पढ़े : नक्सलियों की अब खैर नहीं! ASP के बलिदान के बाद 7 IPS समेत 28 अफसर रण में

वर्जन

क्षेत्र का बड़ा हिस्सा वनांचल है। साक्षरता की कमी और गरीबी का फायदा उठाकर लोगों को कन्वर्ट करने की कोशिश की जाती है। लेकिन प्रशासन भी मुस्तैद है, ऐसे हर एक षड्यंत्र को विफल किया जा रहा है। हम मतांतरण गैंग की जड़ पर चोट करने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं।

चिंतामणि महाराज, सांसद, सरगुजा









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments