जुआरियों पर पुलिस का कड़ा एक्शन,छापा मारकर हिस्ट्रीशीटर समेत 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार

जुआरियों पर पुलिस का कड़ा एक्शन,छापा मारकर हिस्ट्रीशीटर समेत 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार

आरंग : राजधानी रायपुर के आरंग में खुलेआम जुआ खेलने की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने कड़ा एक्शन लेते हुए न केवल जुआरियों को गिरफ्तार किया, बल्कि गुरुवार को उनका जुलूस निकालकर पूरे इलाके में सख्त संदेश दे दिया कि असामाजिक गतिविधियों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

थाना प्रभारी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम गुल्लू में दबिश दी गई, जहां जुआ खेलते हुए महेंद्र वर्मा, रमेश देवांगन, श्यामलाल लोधी और पुरुषोत्तम जोशी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों के पास से ₹45,000 नगद जब्त किए गए हैं।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़िया अस्मिता से खिलवाड़ आखिर कब तक?

पूछताछ में सामने आया कि यह सारा जुआ कुख्यात गुंडा और हिस्ट्रीशीटर रोहित यादव चला रहा था, जो आरंग थाना क्षेत्र में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने रात में उसे भी गिरफ्तार कर लिया। रोहित इस जुआ रैकेट का मुख्य संचालक और नाल था।

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पहली बार भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 112 के तहत अपराध दर्ज किया है, जो संगठित अपराध से जुड़ी धाराओं में आता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03(02) के तहत भी केस पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने आज सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने से पहले नगर में सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला। यह कार्रवाई उन सभी को करारा जवाब मानी जा रही है जो यह आरोप लगा रहे थे कि जुए और असामाजिक गतिविधियों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।

ये भी पढ़े : शराब में मिलावटखोरी करने वालों पर उड़नदस्ता की टीम ने कसा शिकंजा,इंचार्ज पर लगा वसूली करने का आरोप

पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की आम जनता ने भी सराहना की है। थाना प्रभारी राजेश सिंह ने कहा, 'आरंग क्षेत्र में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि कानून से ऊपर कोई नहीं।' फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments