नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के फाइनल रिजल्ट 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी हैं। एसबीआई ने 13 जून को प्रोबेशनरी ऑफिसर के फाइनल रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए है। आपको बता दें, एसबीआई पीओ के फाइनल रिजल्ट मुख्य परीक्षा में 75 प्रतिशत वेटेज और इंटरव्यू में 25 प्रतिशत वेटेज के आधार पर जारी किया गया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब देशभर में भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं में बतौर प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के पद पर नौकरी करने का अवसर मिलेगा। बता दें, जिन उम्मीदवारों का नाम फाइनल रिजल्ट में शामिल हैं, उन्हें अब एसबीआई की ओर से अंतिम रूप से चयनित कर लिया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
SBI PO Final Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
एसबीआई पीओ का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
कितने चरणों में होता है चयन
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर का चयन तीन चरणों में किया जाता है। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा होती है, जिसमें उम्मीदवारों से अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग विषय से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है। मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से रीजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, जनरल अवेयरनेस/इकोनॉमिक्स/बैंकिंग और अंग्रेजी विषय से 200 अंकों के 170 प्रश्न पूछे जाते है। मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के लिए 50 अंक का एक डिस्क्रिप्टिव पेपर भी आयोजित किया जाता है। अब मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के आधार पर फाइल शॉर्टलिस्ट किया जाता है।
ये भी पढ़े : एडेन मार्करम और टेम्बा बावुमा ने किया कमाल,साउथ अफ्रीका ने बढ़ाए जीत की तरफ कदम
Comments