बलात्कार के एक फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बलात्कार के एक फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार


रायपुर :   विवरण -  इस प्रकार है कि आवेदिका प्रेम नगर गुढियारी में अपने दो बच्चों के साथ अपने स्वयं के मकान में रहती है सुयश हास्पीटल में प्रायवेट नौकरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है, कुछ महिनों पश्चात प्रार्थिया के पुत्र ने कुत्ता पालने की इच्छा जाहिर करने पर मन बहलाने हेतु बच्चों के जीद करने पर अनिकेत नाम परिचित जिनके पास एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता था अजय सोनी का मोबाइल नम्बर लिया और एक जर्मन शेफर्ड खरीदा जिसकी देखरेख की जानकारी अजय सोनी समय - समय पर फोन पर दिया करता था अजय सोनी की प्रार्थिया से निजी बातें करने लगा था, दिनांक 13.11.2022 को अपने पति के बर्षी कार्यक्रम में प्रार्थिया ने अजय सोनी को भी आमंत्रित करने पर बर्षी कार्यक्रम में शामिल हुआ था कार्यक्रम पश्चात आरोपी अजय सोनी ने प्रार्थिया से कहा कि वे मुझे काफी पसंद करता है और शादी करना चाहता है, आरोपी अपने विवाहित होने की बात को छिपाते हुए शादी करने का प्रस्ताव रखकर तुम्हारे बच्चों व परिवार को अपनाकर तुमसे शादी करूंगा कहकर मना करने के बाद भी शारीरिक संबंध बनाया प्रार्थिया के साथ आरोपी द्वारा विधवा होने का फायदा उठाकर शादी का झुठा प्रलोभन देकर लगातार 02 साल तक अलग-अलग अवसरों पर शारीरिक संबंध बनाता रहा आरोपी द्वारा प्रार्थिया को शादी का झुठा प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा, शिकायत आवेदन पर आरोपी अजय सोनी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाने एवं शादी करने से इंकार करने पर प्रथम दृष्टया अपराध का पाये जाने से थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 289/2025 धारा 64(1), 64(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर थाना गुढियारी पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय सोनी पिता रमाशंकर सोनी उम्र 36 वर्ष साकिन- संतोषी नगर काठाडीह रोड के.एस.विहार थाना मुजगहन रायपुर को दिनांक 12.06.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

गिरफ्तार आरोपी - अजय सोनी पिता रमाशंकर सोनी उम्र 36 वर्ष साकिन- संतोषी नगर काठाडीह रोड के.एस.विहार थाना मुजगहन रायपुर






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments