घर बैठे कमाएं अच्छा मुनाफा,अब बिना पोल्ट्री फार्म के भी करें मुर्गी पालन

घर बैठे कमाएं अच्छा मुनाफा,अब बिना पोल्ट्री फार्म के भी करें मुर्गी पालन

अगर आप रोजगार की तलाश में हैं और आपके पास ज्यादा जमीन नहीं है, तब भी आप मुर्गी पालन करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. खास बात ये है कि अब इसके लिए बड़े पोल्ट्री फार्म की जरूरत नहीं है. गांवों और कस्बों में रहने वाले लोग छोटे स्तर पर भी मुर्गी पालन शुरू कर सकते हैं और हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

बिना पोल्ट्री फार्म के कैसे करें मुर्गी पालन?
आजकल कई किसान और ग्रामीण युवा अपने घर के आंगन, पीछे की खुली जगह या किसी छोटे कमरे में ही मुर्गी पालन कर रहे हैं. खासकर देसी मुर्गियों का पालन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इनकी मांग बाजार में ज़्यादा होती है और दाम भी अच्छे मिलते हैं.

क्या-क्या चाहिए?

  1. छोटी जगह: 10 से 20 मुर्गियों के लिए सिर्फ 10x10 फीट की जगह काफी होती है.
  2. साफ-सफाई का ध्यान: बीमारी से बचाने के लिए साफ-सफाई जरूरी है.
  3. चारा और पानी: देसी मुर्गियों को घरेलू बचा-खुचा खाना, मक्का, चावल का टूटल, चना आदि दिया जा सकता है.
  4. सुरक्षा: जानवरों और मौसम से बचाव के लिए टीन या झोपड़ीनुमा आश्रय बनाएं.

कितनी हो सकती है कमाई?

अगर आप सिर्फ 20 देसी मुर्गियों से शुरुआत करते हैं, तो 5-6 महीने में हर मुर्गी से 30-40 अंडे मिल सकते हैं. देसी अंडे की बाजार में कीमत 10 से 15 रुपए प्रति अंडा तक होती है. ऐसे में महीने में 6,000 से 10,000 रुपए तक की आमदनी हो सकती है. यदि आप ब्रॉयलर या लेयर मुर्गियों को पालते हैं तो कमाई इससे भी अधिक हो सकती है.

ये भी पढ़े : छत या बालकनी में इन तरीकों से करें ग्रो बैग की खेती,जानें विधि

किन चीजों का ध्यान रखें?

  1. मुर्गियों के टीकाकरण और दवाओं का समय-समय पर उपयोग करें.
  2. बारिश और सर्दी से बचाव के लिए पक्की या मजबूत झोपड़ी बनाएं.
  3. मुर्गियों को खुले में चलने का मौका दें, इससे उनकी सेहत बेहतर रहती है.
  4. अंडों और मुर्गियों को स्थानीय बाजार या सीधे ग्राहकों तक पहुंचाएं.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments