बिलासपुर : बिलासपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक कार्यालय में तैनात सहायक संचालक मुकेश मिश्रा एक विवाद में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे ड्यूटी के दौरान नशे में नजर आ रहे हैं.बताया जा रहा है कि जांजगीर और बिलासपुर सहित कई जिलों से शिक्षक युक्तियुक्तिकरण के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे थे, तभी यह घटना घटी.शिक्षकों का आरोप है कि मुकेश मिश्रा नशे की हालत में व्यवहार कर रहे थे और उन्होंने गाली-गलौच भी की. वीडियो में वे सीढ़ियां चढ़ते समय कई बार लड़खड़ाते दिखाई दिए. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने पहले स्वीकार किया कि तबीयत खराब होने के कारण उन्होंने नशे वाली दवा ली है, जिससे उनकी हालत बिगड़ी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
शराब के सेवन से किया इनकार
हालांकि, बाद में मुकेश मिश्रा ने शराब के सेवन से इनकार किया और कहा कि वे पूरी तरह होश में हैं. उन्होंने यह भी कहा कि किसी से कोई अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया गया. फिलहाल, इस घटना को लेकर शिक्षा विभाग में चर्चाएं तेज हैं और मामला जांच के दायरे में आ सकता है.'
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन



Comments