Mahindra Scorpio N का नया Z4 ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च, पहले से ज्यादा हुई किफायती

Mahindra Scorpio N का नया Z4 ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च, पहले से ज्यादा हुई किफायती

नई दिल्ली :  महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर SUV Mahindra Scorpio N के ऑटोमैटिक वेरिएंट का नया Z4 ट्रिम लॉन्च किया है। जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। इसे केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में लेकर आया गया है। इसके साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसकी वजह से यह काफी किफायती हो जाती है। आइए स्कॉर्पियो N के ऑटोमैटिक वेरिएंट Z4 ट्रिम के बारे में विस्तार से जानते है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

कितनी है कीमत?

Mahindra Scorpio N के नए ऑटोमैटिक वेरिएंट Z4 ट्रिम को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लेकर आया गया है। इसके पेट्रोल इंजन की एक्स-शोरूम कीमत 17.39 लाख रुपये और डीजल की एक्स-शोरूम कीमत 17.86 लाख रुपये है। पहले, स्कॉर्पियो N का ऑटोमैटिक रेंज Z8 सिलेक्ट (पेट्रोल, 19.06 लाख रुपये) और Z6 (डीजल, 18.91 लाख रुपये) से शुरू होता था। अब नया Z4 AT ट्रिम ने पेट्रोल में 1.67 लाख रुपये और डीजल में 1.05 लाख रुपये कम में खरीदी जा सकती है।

Mahindra Scorpio N का इंजन

स्कॉर्पियो N Z4 ट्रिम में दो इंजन के साथ लेकर आया गया है, जो mStallion 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और mHawk 2.2-लीटर डीजल इंजन है। इसका mStallion 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल 203 hp की पावर पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ 380 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका mHawk 2.2-लीटर डीजल इंजन 132 hp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। Z4 ट्रिम में रियर-व्हील ड्राइव (RWD) स्टैंडर्ड है, लेकिन डीजल में वैकल्पिक Z4 (E) ट्रिम के साथ 4WD सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़े : Blaupunkt ने लॉन्च की QLED TV की नई रेंज,जानें कीमत और फीचर्स

Mahindra Scorpio N के फीचर्स

  1. इसे केवल 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में लेकर आया गया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं, जो 8-इंच टचस्क्रीन, Android Auto और Apple CarPlay, LED टर्न इंडिकेटर्स, 17-इंच व्हील्स, रियर स्पॉइलर, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  2. इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, और सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट्स जैसी सुविधाएं गई है।

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments