देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET (UG) 2025 के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर राजस्थान ने सफलता का परचम लहराया है।हनुमानगढ़ निवासी महेश कुमार ने NEET-UG 2025 में ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। महेश कुमार ने सीकर के प्रतिष्ठित गुरुकृपा कोचिंग संस्थान से तैयारी की थी और पहले प्रयास में ही देशभर में टॉप किया।
कोटा के छात्रों का दबदबा, तीन स्टूडेंट्स टॉप-10 में
कोचिंग हब माने जाने वाले कोटा के छात्र भी पीछे नहीं रहे। यहां से पढ़ाई करने वाले मृणाल किशोर झा (दिल्ली) ने AIR-4, केशव मित्तल (चंडीगढ़) ने AIR-7 और भव्य झा (अहमदाबाद) ने AIR-8 रैंक प्राप्त की है। ये तीनों छात्र कोटा स्थित एलेन कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
राजस्थान से चार छात्रों ने बनाई टॉप-10 में जगह
NEET 2025 के टॉप-10 रैंक होल्डर्स में से चार छात्र राजस्थान से हैं, जिसमें महेश कुमार के साथ कोटा से पढ़ने वाले तीन अन्य शामिल हैं। यह राज्य की शैक्षणिक स्थिति और कोचिंग संस्कृति की सफलता को दर्शाता है।
कम हुआ परीक्षा में शामिल होने वालों का अनुपात
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में इस बार 22.76 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन केवल 20.8 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। यानी लगभग 1.96 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा 4 मई को देशभर के 548 शहरों के 5453 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस बार करीब 91.5% स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जो कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में कम प्रतिशत रहा है।
रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध
छात्र अपने व्यक्तिगत परिणाम NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर स्कोर कार्ड और रैंकिंग विवरण उपलब्ध कराया गया है।
ये भी पढ़े : गांजा के साथ थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर जमन अली गिरफ्तार
Comments