रायपुर: राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन की पार्किंग में अपराधियों ने शनिवार को जमकर हुड़दंग मचाया था। बदमाशों ने पार्किंग के मैनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया था और उससे 10 से 15 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए थे।इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। पुलिस इस मामले में फरार तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी। वहीं अब पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस की टीम ने स्टेशन पार्किंग मैनेजर को चाकू मारने वाले हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच ने हिस्ट्रीशीटर निगरानी गुंडा बदमाश शेख हुसैन को गोंदवारा से और आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू को चुना भट्टी से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ में जुट गई है। यह पूरा मामला GRP थाना इलाके का मामला है।
तीनों आरोपियों पर दर्ज है कई मामले
आपको बता दें कि, शेख हुसैन गंज थाना का निगरानी गुंडा बदमाश है। शेख हुसैन के खिलाफ पुलिस ने 3 महीने के लिए जिलाबदर की कार्यवाही की थी। जिलाबदर रहने के बाद वापस आकर शेख हुसैन ने पार्किंग मैनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया था। आरोपी मनीष गजभिए और पप्पू साहू के खिलाफ गंज, आजाद चौक थानों में संगीन धाराओं में और GRP थाना में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामले दर्ज है। वहीं बदमाश शेख हुसैन के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में करीब 12 से 15 FIR दर्ज है।
ये भी पढ़े : शाला प्रवेश उत्सव: शिक्षा के नए आरंभ का प्रेरणादायी पर्व

Comments