MG ZS EV पर भारी डिस्काउंट भारत में इलेक्ट्रिक SUV हुई और सस्ती

MG ZS EV पर भारी डिस्काउंट भारत में इलेक्ट्रिक SUV हुई और सस्ती

नई दिल्ली : JSW MG Motor India के भारतीय बाजार में छह साल पूरे हो गए है। इस खास अवसर पर कंपनी अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। इस डिस्काउंट ऑफर की घोषणा के बाद यह और भी ज्यादा किफायती हो गई है। आइए जानते हैं कि MG ZS EV पर जून 2025 में कितना डिस्काउंट मिल रहा है और यह किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

MG ZS EV पर डिस्काउंट

वेरिएंट पुरानी कीमत (₹) नई कीमत (₹) बचत (₹)
Executive (बेस) 16,88,000 16,75,000 13,000
Excite Pro 18,97,800 18,49,800 48,000
Exclusive Plus 23,64,800 19,49,800 4,15,000
Essence (टॉप) 24,93,800 20,49,800 4,44,000

एमजी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार पर 4.44 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। वहीं, इसके बेस वेरिएंट पर 13 हजार रुपये तक का डिस्ताउंट दिया जा रहा है।

MG ZS EV की बैटरी और रेंज

MG ZS EV में 50.3 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, जो इसके 2022 फेस्टलिफ्ट मॉडल में अपडेट मिलने के बाद मिला था। यह फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम के साथ 177 PS की पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। MG ZS EV की ARAI-प्रमाणित रेंज 461 किलोमीटर है, जो इसे भारतीय बाजार में सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUVs में से एक बनाती है। कंपनी इसके बैटरी पर 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर पर वारंटी देती है। यह 50 kW DC फास्ट चार्जर से 0-80% तक करीब 60 मिनट में चार्ज हो जाती है। साथ ही 7.4 kW AC चार्जर से जो होम वॉल बॉक्स चार्जर है से 0-100% चार्ज होने में करीब 8.5-9 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़े : NEET UG 2025 Result एलन इंस्टीट्यूट का रहा दबदबा,टॉप 100 में 39 स्टूडेंट्स ने बनाई जगह

MG ZS EV के फीचर्स

इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, पीएम 2.5 फिल्टर, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम सेटअप, फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है। इसमें ADAS के लेन कीप असिस्ट, डिपार्चर वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग फीचर्स मिलते हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments