गुरु के नक्षत्र में गोचर करेंगे बुध, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

गुरु के नक्षत्र में गोचर करेंगे बुध, जानें 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?

जून माह के तीसरे हफ्ते की शुरुआत बहुत ही शुभ समय में हो रही है। दरअसल, 16 जून 2025 को शाम 5 बजकर 03 मिनट पर बुध ग्रह का गुरु के नक्षत्र पुनर्वसु में गोचर होगा। साथ ही इस दिन वैधृति योग और विष्कुम्भ योग भी बन रहा है। द्रिक पंचांग के अनुसार, 16 जून को दोपहर 3 बजकर 31 मिनट तक आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि रहेगी, जिसके बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा। जबकि सुबह राहुकाल 07 बजकर 25 मिनट से लेकर 09 बजकर 06 मिनट तक रहेगा।चलिए अब जानते हैं सोमवार को होने वाले बुध गोचर का मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

सोमवार को विवाहित कपल की लाइफ में उतार-चढ़ाव आने की संभावना है। दोपहर तक स्थिति सामान्य रहेगी, लेकिन उसके बाद गलतफहमियों के कारण कपल के बीच अनबन हो सकती है। इसलिए इस समय सावधान रहें।

  • उपाय- पानी का दान करें।
  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 02
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- जल्दबाजी में फैसले न लें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

विवाहित जातकों को अपने साथी को लेकर सतर्क रहना होगा। रिश्ते में गलतफहमियों से बचें और अपनी वाणी पर संयम रखें। सिंगल जातकों को बुध की कृपा से अपना सच्चा प्यार 16 जून को मिल सकता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

  • उपाय- शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
  • शुभ रंग- ग्रीन
  • शुभ अंक- 10
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- सोच-समझकर खर्च करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

बुध की कृपा से विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के प्रेम संबंध में सुधार आएगा और आपसी विश्वास बढ़ेगा। जो लोग रिलेशन में हैं, उनका लव पार्टनर उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान कर सकता है।

  • उपाय- शिवलिंग और शिव जी की पूजा करें।
  • शुभ रंग- हल्का ग्रीन
  • शुभ अंक- 27
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- खर्चों पर ध्यान दें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

बुध गोचर से लव लाइफ की खुशियों पर ब्रेक लग सकता है। इस समय कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें और अपने साथी की बातों को अनदेखा न करें। सिंगल जातकों के लिए ये दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। सोमवार को सच्चे प्यार से मुलाकात हो सकती है।

  • उपाय- घर में शिव परिवार की मूर्ति स्थापित करें।
  • शुभ रंग- पिंक
  • शुभ अंक- 32
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- किसी की जिंदगी में दखल न दें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

दोपहर तक लव रिलेशनशिप में मौजूद की लव लाइफ अच्छी रहेगी, लेकिन उसके बाद बुध के प्रभाव से रिश्ते में परेशानी उत्पन्न होगी। बुध गोचर के अशुभ प्रभाव के कारण विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में छोटी-मोटी गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।

  • उपाय- शिव परिवार की पूजा करें।
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • शुभ अंक- 23
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • सावधानी- अनजान व्यक्ति से मजाक न करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

बुध गोचर कपल की लव लाइफ में परेशानी ला सकता है। इसलिए अपने साथी के प्रति ईमानदार रहें और समझदारी से परिस्थिति को संभालने की कोशिश करें। सिंगल जातकों का दिन रोजाना की तरह तनावपूर्ण रहने वाला है।

  • उपाय- शिव जी और मां पार्वती की साथ में पूजा करें।
  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 17
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- हंसी-मजाक करते समय सावधान रहें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

बुध गोचर का कपल के प्रेम जीवन पर मिलाजुला प्रभाव पड़ेगा। कुछ समय के लिए लव लाइफ में निरसता आ सकती है, लेकिन डेट पर जाने के बाद स्थिति फिर से सही हो जाएगी। सिंगल जातक दोस्तों के साथ सुनहरे पल साझा करेंगे।

  • उपाय- घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।
  • शुभ रंग- लाल
  • शुभ अंक- 11
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- बात-बात पर गुस्सा न करें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

हाल के दिनों में सिंगल जातकों ने यदि किसी दोस्त को प्रपोज किया है तो सामने से संतोषजनक जवाब आने की संभावना है। विवाहित जातकों के प्रेम जीवन में रोमांस और स्नेह बढ़ेगा।

  • उपाय- मटर का दान करें।
  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 01
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- किसी का अपमान न करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

बुध गोचर के प्रभाव से प्रेम जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आने की संभावना है। साथी की भावनाओं को समझें और उनके साथ कहीं जाने का प्लान बनाएंगे तो अच्छा रहेगा। सिंगल लोग मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। किसी पुरानी बात को लेकर घर में क्लेश हो सकता है।

ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों के रुके हुए काम होंगे पूरे,देखें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंकफल

  • उपाय- चने का दान करें।
  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 13
  • लकी दिशा- उत्तर
  • सावधानी- झूठ बोलने से बचें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

प्रेम जीवन में थोड़ी परेशानी उत्पन्न हो सकती है, जिसके कारण घर में तनावपूर्ण माहौल रहेगा। सिंगल जातकों के लिए क्रश को प्रपोज करने के लिए सोमवार का दिन उपयुक्त है।

  • उपाय- मूंग दाल का दान करें।
  • शुभ रंग- वाइट
  • शुभ अंक- 25
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- करीबियों से लड़ाई करने से बचें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

दिन खत्म होने से पहले बुध की कृपा से कपल के प्रेम संबंध में स्नेह, विश्वास और समझ बढ़ेगी। डिनर के लिए किसी रोमांटिक जगह पर भी जा सकते हैं। सिंगल जातकों के रिश्ते की कहीं बात चल रही है तो हां करना सही नहीं रहेगा। कुछ समय और इंतजार करें।

  • उपाय- गणेश मंत्रों का जाप करें।
  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 15
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • सावधानी- लोगों की बातों को अनदेखा न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

दोपहर के समय विवाहित जातकों की किसी पुरानी बात पर साथी से अनबन होगी, जिसके कारण कुछ दिनों तक घर में क्लेश का वातावरण रहेगा। सिंगल जातकों का दिन परिवारवालों के साथ खुशी से व्यतीत होगा।

  • उपाय- पन्ना धारण करें।
  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 05
  • लकी दिशा- पूर्व
  • सावधानी- दूसरों की भावनाओं का सम्मान करें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments