गृह क्लेश को दूर करने के लिए गुप्त नवरात्र में रात के समय करें ये उपाय

गृह क्लेश को दूर करने के लिए गुप्त नवरात्र में रात के समय करें ये उपाय

हिंदू धर्म में गुप्त नवरात्र का बड़ा महत्व है। इस दौरान माता दुर्गा की 10 महाविद्याओं की पूजा-अर्चना बहुत ही गोपनीय तरीको से की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ महीने की गुप्त नवरात्र इस साल 26 जून से शुरू हो रही है। वहीं, इसका समापन 4 जुलाई 2025 को होगा। यह समय तंत्र साधना, शक्ति उपासना और विशेष मंत्रों की सिद्धि के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।वहीं, इसको लेकर कुछ चमत्कारी उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है, तो आइए उन उपायों के बारे में जानते हैं, जो इस प्रकार हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

गुप्त उपाय के असरदार उपाय (Gupt Navratri 2025 Remedies)

  • अखंड दीप जलाएं - गुप्त नवरात्र के नौ दिनों तक घर के मंदिर में एक अखंड दीप जलाएं। यह दीप देसी घी या सरसों के तेल का हो सकता है। अखंड दीप की लौ घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करती है और इससे देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे धन संबंधी परेशानियां भी दूर होती हैं
  • काली मिर्च के गुप्त उपाय - रात के समय जब घर के सभी सदस्य सो जाएं, तब एक कटोरी में थोड़ी सी काली मिर्च लें और उसे घर के ऐसे स्थान पर रख दें जहां कोई उसे देख न पाए। अगले दिन सुबह, इन काली मिर्चों को उठाकर घर के बाहर किसी चौराहे पर फेंक दें या किसी सुनसान जगह पर मिट्टी में दबा दें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा और बुरी शक्तियों को दूर करने में सहायक माना जाता है। साथ ही इससे गृह क्लेश भी दूर होता है।
  • कपूर और लौंग का धुंआ - रात को सोने से पहले, एक मिट्टी के दीपक में थोड़ा सा कपूर और कुछ लौंग डालकर जलाएं। इस धुएं को पूरे घर में घुमाएं, विशेषकर उन कमरों में जहां अक्सर झगड़े होते हैं। कपूर और लौंग की सुगंध से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
  • दुर्गा सप्तशती का पाठ - अगर हो पाए तो गुप्त नवरात्र की रात में 'दुर्गा सप्तशती' के किसी एक अध्याय का पाठ करें या 'दुर्गा चालीसा' का पाठ करें। यह पाठ पूरी श्रद्धा और एकाग्रता के साथ करें। माना जाता है कि इस पाठ से देवीदुर्गा  खुश होती हैं और जीवन की सभी सभी बाधाओं को हर लेती हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments