आमिर खान की पीके फिल्म को बताया गया धर्म विरोधी,एक्टर ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

आमिर खान की पीके फिल्म को बताया गया धर्म विरोधी,एक्टर ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली :  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। इसके जरिए वह बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। साल 2022 में उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई, जो फ्लॉप हो गई थी और इसके बाद एक्टर ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। इन दिनों वह फिल्म का प्रचार करते हुए अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर भी खुलकर बात कर रहे हैं।

आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पीके साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया, लेकिन एक्टर के ऊपर धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया गया था। इसके अलावा, लव जिहाद फैलाने का आरोप भी एक्टर की इस मूवी पर लगा था। फाइनली अब अभिनेता ने इन तमाम आरोपों पर चुप्पी तोड़ी और हेटर्स को करारा जवाब दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

पीके फिल्म क्या थी धर्म विरोधी?

एनडीटीवी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक टीवी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने उनकी फिल्म पर लगे लव जिहाद के आरोपों को संबोधित किया। एक्टर ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'ऐसा कहने वाले गलत हैं। फिल्म धर्म विरोधी नहीं थी। हम किसी भी धर्म के बिल्कुल भी खिलाफ नहीं हैं। मैं सभी धर्मों में विश्वास रखने वाले लोगों का सम्मान कता हूं। पीके फिल्म केवल उन लोगों से सावधान करने के लिए थी, जो धर्म का नाम लेकर आम आदमी को मूर्ख बनाते हैं। केवल पैसे कमाने के लिए। आपको हर धर्म में ऐसा करने वाले लोग आसानी से मिल जाएंगे और इस फिल्म का लक्ष्य भी यही दिखाना था।

लव जिहाद पर क्या बोल गए आमिर खान?

इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के किरदार और सुशांत सिंह राजपूत के रोल की प्रेम कहानी पर भी सवाल खड़े किए गए थे। कठित तौर पर मूवी पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने अपनी बहनों और बेटी का उदाहरण दिया।

दिग्गज अभिनेता ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जब दो अलग-अलग धर्मों के लोग, खासतौर पर हिंदू और मुस्लिम, प्यार में पड़ जाते हैं और विवाह करके साथ रहने लगते हैं, तो इसे लव जिहाद के नजरिए से नहीं देखना चाहिए। यह सिर्फ इंसानियत है, जो धर्म से भी ऊपर है।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 बारिश की भेंट चढ़ा

अपनी बात को समझाते हुए आमिर खान ने सवाल पूछा कि मेरी बहनों और बेटी ने भी हिंदू पुरुष से शादी की है। क्या इसे भी लव जिहाद माना जाएगा। बता दें कि आमिर खान ने खुद भी दो हिंदू महिलाओं से शादी की थी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments