Police Transfer: एसएसपी ने टीआई, एसआई समेत 13 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की

Police Transfer: एसएसपी ने टीआई, एसआई समेत 13 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की

दुर्ग : प्रशासनिक कारणों से दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा शनिवार को कुल 13 पुलिस कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। आदेश क्रमांक पुअ/दुर्ग/रटेनो-01/158/2025, दिनांक 15.06.2025 के तहत यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। स्थानांतरित कर्मचारियों को अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर शीघ्र आमद देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

स्थानांतरण आदेश में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम, वर्तमान पदस्थापन और नई पदस्थापन इस प्रकार है:

क्र. नाम-वर्तमान पदस्थापना-नवीन पदस्थापना

1 स्वाति कुर्रे (मों आर.क्र. 265) थाना सुपेला थाना पद्मनाभपुर

2 बृजमोहन साहू (मों आर.क्र. 1059) थाना जामुल थाना वैशालीनगर

3 नागेन्द्र (आर.क्र. 819) थाना जामुल थाना नंदनी

4 संजय दुबे (आर.क्र. 401) थाना खुर्सीपार थाना रानीतराई

5 विनेश शर्मा (आर.क्र. 1682) थाना कुम्हारी थाना जामगांव आर

6 गोदावरी शर्मा (मों आर.क्र. 504) महिला थाना थाना पाटन

7 योगेश गायकवाड़ (आर.क्र. 1669) थाना भिलाईनगर थाना अंडा

8 जितेन्द्र यादव (आर.क्र. 886) थाना पुरानी भिलाई थाना चोेरी

9 संध्या सोनी (मों आर.क्र. 65) थाना नंदनी थाना अज़ाक

उपरोक्त स्थानांतरण आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग, किशोर कौशल द्वारा हस्ताक्षरित है। आदेश की प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक, रेंज दुर्ग सहित संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। यह स्थानांतरण आदेश जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से लिया गया प्रशासनिक निर्णय बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, इन तबादलों से थाना स्तर पर कार्य दक्षता में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments