सुकमा : रविवार को मुख्यालय 74 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दोरनापाल, जिला - सुकमा (छ.ग.) में सेवानिवृत्त K - 9 श्वानों के लिये समर्पित सीनियर K - 9 केन्द्र का उद्घाटन आज मुख्यालय 74 बटा दोरनापाल सुकमा मे एक गरिमामय समारोह के अन्तर्गत किया गया। यह केन्द्र विशेष रूप से उन K - 9 श्वानो के लिये स्थापीत किया गया है। जो अब संचालनात्मक कर्तव्य (Operational Duties) के योग्य नही है, अथवा सेवा मुक्त हो चुके है। इस अवसर पर महानिरीक्षक (IGP) राकेश अग्रवाल ( भा०पु०से० ) छत्तीसगढ सेक्टर के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन किया गया। उन्होने अपने संबोधन में कहाँ की K - 9 श्वान बल का अभिन्न हिस्सा है, उनका योगदानअमुल्य है और यह केन्द्र उन्हे सम्मानजनक देखभाल एवं विश्राम प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय बड़ा कदम है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
इस अवसर पर सुकमा परिचालन रेन्ज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIGP)री. आनंद सिंह राजपुरोहित और कोंन्टा परिचालन रेन्ज के पुलिस उप महानिरीक्षक (DIGP) सुरजपाल वर्मा, हिमांशु पान्डे (कमाण्डेन्ट - 74 बटालियन), पुलिस अधिक्षक सुकमा किरण चव्हाण (IPS) और सूकमा एवं कोन्टा रेंज के अन्य बटालियनों के कमाण्डेंट भी मौजुद रहे ।केन्द्र की विशेषताएँ इस प्रकार है:- सेवानिवृत्ति या अशक्त K - 9 श्वानो के लिये विशेष रूप से निर्मित आरामदायक केनाल पशू चिकित्सीय देखभाल, नियमित स्वास्थ्य परिक्षण, संतुलित आहार और व्यायाम की व्यवस्था की गई है । K - 9 श्वानो की देखरेख के लिये प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध है I
Comments