नारायणपुर : एक शिक्षक ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शव कब्जे में लेकर पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए ओरछा अस्पताल भिजवाया. घटना की सूचना पर आरोपी से फोन पर पुलिस ने सम्पर्क साध मामले की जानकारी ली तो आरोपी ने ने घटना को अंजाम देने की बात कबूली.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम लगभग 5 बजे के करीब मृतका सुंदरी उसेंडी अपने मायके जबगुड़ा से अपनी बेटी सुमित्रा के साथ ओरछा आ रही थी तभी आरोपी शिक्षक रूपसिंग उसेंडी और उसके भाई ने बीच रास्ते में मृतका को रोक कर पहले उसके साथ मारपीट की फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. पर इससे पहले सुमित्रा को मौके से भाग जाने कहा. मृतका आरोपी शिक्षक की दूसरी पत्नी थी. मृतका की 12 साल की लड़की और 8 साल का एक लड़का है.

Comments