रायपुर : उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक पुरंदर मिश्रा के अथक प्रयासों और जनसमर्पित दृष्टिकोण का परिणाम आज अवंती विहार, आनंद नगर और कविता नगरवासियों को मिला — जब वर्षों से लंबित पुलिया के पुनर्निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण कर उसका लोकार्पण संपन्न हुआ।यह पुल केवल एक संरचना नहीं, बल्कि एक ऐसा माध्यम है जो जन-जीवन को राहत और सुविधा देने के लिए मिश्रा की दूरदृष्टि और कर्मठता का प्रमाण बन गया है। बरसात में जलभराव और आवागमन बाधित होने की जो समस्या दशकों से क्षेत्रवासियों को परेशान कर रही थी, उसका अब स्थायी समाधान हो चुका है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
₹30 लाख की लागत से निर्मित यह पुल अब आम जन के लिए पूर्ण रूप से सुगम मार्ग उपलब्ध कराता है। यह निर्माण कार्य केवल एक विकास परियोजना नहीं, बल्कि मिश्रा के जमीनी जुड़ाव और समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण है। लोकार्पण समारोह में नगर निगम कमिश्नर, जोन कमिश्नर संतोष पांडे, एमआईसी सदस्य संतोष साहू, पार्षदगण प्रदीप जैन और राजेश गुप्ता, सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस अवसर पर कहा —"मेरा कर्तव्य है कि हर नागरिक तक विकास की रोशनी पहुँचे। यह पुल केवल एक शुरुआत है, हम उत्तर विधानसभा को आधुनिक, सुरक्षित और समृद्ध बनाकर ही रुकेंगे।" जनसेवा को ही धर्म मानने वाले मिश्रा ने पुनः यह सिद्ध कर दिया कि जब नेतृत्व में संकल्प और संवेदना हो, तो वर्षों पुरानी समस्याएं भी कुछ ही दिनों में हल हो सकती हैं।
ये भी पढ़े : ब्रेकिंग : भारत में दो चरणों में होगी जनगणना,केंद्र ने जारी किया नोटिफिकेशन

Comments