लोरमी : पुलिस विभाग में अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की अहमियत को देखते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने एक बड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने वाले थाना लोरमी में पदस्थ आरक्षक रोशन पहाड़ी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
दरअसल, तहसील शराब भट्टी के आसपास ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रोशन पहाड़ी ड्यूटी के दौरान नशे में धुत पाया गया। इस दौरान आरक्षक का वीडियो भी वायरल हो गया। जिसमें वह बेशुध अवस्था में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में पूरी तरह लापरवाह नजर आया। इस हरकत से न केवल विभागीय अनुशासन भंग हुआ बल्कि पुलिस की छवि भी आम जनता के बीच धूमिल हुई।
अन्य अधिकारियों को दी गई सख्त हिदायत
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने स्पष्ट किया कि, ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित भी किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने विभाग के समस्त अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि, ड्यूटी के दौरान नशा न करें एवं पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।
ये भी पढ़े : कांग्रेस के लिए चुनौती घरेलू कलह : तेलंगाना-कर्नाटक में सत्ता की अंदरूनी रस्साकशी
Comments