पुरानी रंजिश रखकर टंगिया से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुरानी रंजिश रखकर टंगिया से प्राण घातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  प्रार्थी परस वर्मा पिता भगत वर्मा उम्र 42 साल साकिन लूक थाना परपोडी जिला बेमेतरा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके छोटे भाई धिराज वर्मा का गांव के अक्षय कौशल से पुरानी रंजिश था धिराज वर्मा करीबन 03-04 माह बाद जेल से जमानत पर छुटकर वापस गांव आने से इतनी जल्दी जमानत पर कैसे आ गया सोचकर रंजिश गुस्सा था, कि दिनांक 15.06.2025 को धिराज वर्मा गांव के दैहान के मंच में गांव के लोगों के साथ ताश खेल रहा था कि शाम करीबन 05.00 बजे अक्षय कौशल अपने घर जाकर टंगिया को लेकर अपने घर के टीव्हीएस मोटर सायकल से दैहान मंच के पास आकर टंगिया को लेकर मंच मे चढकर टंगिया से धिराज वर्मा को जान से मार डालने की नियत से उसके गला, चेहरा, पीठ, हाथ की कलाई को टंगिया से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी हैं। कि रिपोर्ट पर थाना परपोडी में आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मृतक धिराज वर्मा के शव का पंचनामा कार्यवाही कर सीएचसी साजा से पी.एम. कराया गया। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेरला विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक डी.एल. सोना व थाना परपोडी स्टाफ को आरोपी पता साजी विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।विवेचना के दौरान आरोपी अक्षय कौशल उम्र 29 वर्ष, से पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि पुरानी रंजिश रखकर धिराज वर्मा को जान से मारने का मंशा बनाये रखना 15 जून 2025 को शाम करीबन 05 बजे अपने मोटर सायकल से टंगिया लेकर दैहान मंच के पास आकर धिराज वर्मा को हत्या करने की नियत से टंगिया से गला, चेहरा, पीठ, हाथ की कलाई पर प्राण घातक वार कर उसकी हत्या की। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त टंगिया एवं मोटर सायकल व अन्य साक्ष्य बरामद कर जब्त किए गए।

ये भी पढ़े : स्टॉप डायरिया अभियान 2025 का जिला स्तरीय शुभारंभ बेमेतरा में संपन्न

 आरोपी – अक्षय कुमार कौशल पिता छनकलाल कौशल उम्र 29 वर्ष, निवासी लूक, थाना परपोडी जिला बेमेतरा को विधिवत गिरफ्तार कर आज 16 जून 2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा हैं। 

कार्यवाही में सम्मिलित थाना प्रभारी परपोडी उप निरीक्षक डी.एल. सोना, सउनि सुरेश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक येमन बघेल, भागवत सिंह, दीनानाथ वर्मा, डामेश्वर सिंह, आरक्षक पुरूषोत्तम कुंभकार,पीयुष सिंह, मुकेश पाल, रवि चंद्रवंशी, शिव यादव, राहुल सिंह एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments