पाटन : नगर पंचायत पाटन में आज अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई देखने को मिला। नगर पंचायत का अमला पुलिस बल के साथ दोपहर करीब 12:00 बजे स्वामी आत्मानंद चौक पहुंची। यहां पर दो ठेला वाले के द्वारा आत्मानंद चौक के सामने ही शेड लगा करके व्यापार शुरू कर दिया था।। जिससे कि आत्मानंद चौक की सुंदरता पर ग्रहण लग रहा था।।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
इसे देखते हुए नगर पंचायत के हमले ने आज दो दुकानदारों पर कार्रवाई की दोनों ही दुकान के सेट एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया। इसके अलावा नया बस स्टैंड में भी एक अतिक्रमणकारि पर कार्रवाई की गई है वहां पर भी दुकान से बाहर शेड लगा करके वह व्यापार कर रहे थे।। जिस पर कार्रवाई की गई और सामान को भी जप्त किया गया।
जानकारी मिली है कि नगर पंचायत पाटन को सुशासन तिहार के अवसर पर इन सभी की शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई है। यह भी बताया जा रहा है कि नगर पंचायत का यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और अतिक्रमण करने वालो पर कठोर कार्रवाई किए जाने की भी चर्चा चल रही है।
ये भी पढ़े : तेज रफ्तार हाईवा ने ली 13 साल के मासूम की जान

Comments