खनिज विभाग ने दो ट्रकों में लोड भारी मात्रा में लौह अयस्क अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा

खनिज विभाग ने दो ट्रकों में लोड भारी मात्रा में लौह अयस्क अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा

बस्तर: जगदलपुर में लौह अयस्क की चोरी कर परिवहन करते दो ट्रकों को बीते दिनों पकड़ा गया. लौह अयस्क की चोरी की इस वारदात के पकड़े जाने से हड़कंप मच गया. तकरीबन हर दिन दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला एनएमडीसी लौह अयस्क खदान से हजारों टन आयरन ओर का परिवहन किया जाता है. जगदलपुर और रायकोट के रेलवे साइडिंग से बस्तर परिवहन संघ के ट्रकों के माध्यम से इसे रायपुर पहुंचाया जाता है. कुछ दिन पहले ही माइनिंग विभाग ने लौह अयस्क की चोरी कर रायपुर ले जा रहे दो ट्रकों को कांकेर में पकड़ा. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इधर लौह अयस्क की चोरी के मामले पर अब राजनीति शुरू हो गई है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

खदानों से लौह अयस्क की चोरी: बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने जिला प्रशासन और खनिज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी नेताओं की मिलीभगत से रोज लोहे की चोरी की जा रही है. इस पूरे चोरी के काम को सिंडकेट अंजाम दे रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि हर दिन 100 टन लौह अयस्क चोरी की जा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि जहां लौह अयस्क खाली होता है वहां कोई माइनिंग अधिकारी ड्यूटी पर तैनात नहीं रहता. बस्तर में चोरी से राजस्व को भारी भरकम नुकसान हो रहा है. कांग्रेस ने कहा है कि इस सिंडिकेट का भंडाफोड़ होना चाहिए.

आरोपी पर बीजेपी का पलटवार: भाजपा जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ऐसे कार्यों में हमेशा लिप्त रही है. आरोप लगाने के लिए कांग्रेस के पास कोई तथ्य नहीं है. भाजपा सरकार में सभी कार्य स्पष्ट हैं. गैरकानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार ने पुलिस को छूट दे रखी है. वो जांच करके तथ्य सामने प्रस्तुत करेगी. यदि कांग्रेस में दम है तो सम्बंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए. और बताएं कि चोरी के मामले में उनकी संलिप्तता है. बीजेपी ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में कांग्रेसी नेताओ का हाथ चोरी के सिंडिकेट में रहा है. पूरे देश को पता है कि चोरी किसने की है. ईडी की कार्रवाई में सब सार्वजनिक हुआ है इसीलिए कांग्रेसियों का आरोप निराधार है.

बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष प्रदीप पाठका ने कहा: BPS के नियमों के तहत ब्लैक लिस्ट करने का प्रावधान है. जिसके तहत चोरी मामले में शामिल रही गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. जिस ट्रक में चोरी की लौह अयस्क परिवहन की जा रही थी वह गाड़ी संघ के ही सदस्य की थी. जिसकी 2 गाड़ियों में लौह अयस्क पकड़ा गया है. सदस्य के पास 4 गाड़िया हैं. नियम के मुताबिक संघ की सदस्यता को समाप्त करके सभी 4 गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. साथ ही अपील करते हुए कहा गया है कि ऐसे कामों से दूर रहें.

बीपीएस 50 साल पुरानी संस्था है. हजारों लोगों की रोजी रोटी BPS से चलती है. सभी लोग प्रभावित होते हैं. ऐसे कार्य करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. वर्तमान में बीपीएस में 2172 सदस्य और उनके 2800 ट्रकें हैं. नियम के अनुसार पर्ची कटने के बाद ही लौह अयस्क का परिवहन करने अनुमति दी जाती है. लेकिन किस तरह से लौह अयस्क की चोरी कर परिवहन किया गया है. इसकी भी जांच करने के लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है: प्रदीप पाठक, बीपीएस अध्यक्ष

बस्तर कलेक्टर का बयान: कलेक्टर एस. हरीश का कहना है कि खनिज विभाग के अधिकारियों ने ही कांकेर में दो लौह अयस्क की चोरी कर परिवहन कर रहे ट्रकों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द किया है. वहीं रेलवे साइडिंग में भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. हालांकि खनिज विभाग के अधिकारियों को साइडिंग और लौह अयस्क के भंडारण में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़े : Raigarh: रहस्यमयी मौत के मामले का पुलिस ने किया खुलासा,नाबालिग समेत 6 आरोपी गिरफ्तार







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments