ज्योतिष शास्त्र में प्रीति योग का खास महत्व है, जिसके प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में प्रेम और खुशी बढ़ती है। चंद्रमा और शुक्र ग्रह के किसी राशि या भाव में साथ आने से व एक-दूसरे पर दृष्टि पड़ने से प्रीति योग का निर्माण होता है। जब-जब प्रीति योग बनता है तो उसका शुभ प्रभाव कहीं न कहीं कई राशियों की लव लाइफ पर पड़ता है।
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 17 जून 2025 को दोपहर 2 बजकर 46 मिनट तक आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि रहेगी, जिसके बाद सप्तमी तिथि का आरंभ होगा। इस दौरान चन्द्रमा कुंभ राशि में संचार करेंगे। जबकि राहुकाल दोपहर 03 बजकर 48 मिनट से लेकर शाम 05 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। मंगलवार को प्रीति योग का भी निर्माण हो रहा है, जिसका प्रभाव सुबह 9 बजकर 34 मिनट से लेकर देर रात तक 12 राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा। चलिए अब जानते हैं 17 जून 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में।
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातकों का दिन रोमांटिक रहने वाला है। शाम बाद जीवनसाथी आपको खुश करने के लिए कोई खास गिफ्ट दे सकते हैं, जिसे पाकर आपको बेहद खुशी होगी। अविवाहित जातकों का दिन थोड़ा परेशानी भरा रहने वाला है। रिश्तेदारों से अनबन होगी।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
हाल के दिनों में जो लोग नए रिश्ते में बंधे हैं, उन्हें अपने पार्टनर के साथ दोपहर बाद यादगार समय बिताने का अवसर मिलेगा। जिन लोगों की शादी को कई साल हो गए हैं, उनका दिन घरवालों के साथ व्यतीत होगा। जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने और बातचीत करने का मौका नहीं मिलेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
प्रीति योग के प्रभाव से विवाहित जातकों को अपने पार्टनर के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। सिंगल जातक किसी ऐसे दोस्त की ओर आकर्षित हो सकते हैं, जो उन्हें काफी पसंद करते हैं।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
प्रीति योग के प्रभाव से कपल के बीच की दूरियां कम होंगी और जीवनसाथी से कई सरप्राइज भी मिल सकते हैं। लंबे इंतजार के बाद सिंगल जातकों की उनके सच्चे प्यार से 17 जून 2025 को मुलाकात हो सकती है।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
पुरानी बातें एक बार भी कपल के बीच झगड़े का कारण बन सकती हैं। इसलिए अपनी वाणी पर संयम रखें। जो लोग अविवाहित हैं, उनका मन परेशान रहेगा। किसी पुराने दोस्त से झगड़ा भी हो सकता है।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
सिंगल जातक पुराने दोस्तों के साथ खुशी के पल साझा करेंगे। ये दिन विवाहित जातकों के लिए थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। पार्टनर से लड़ाई न करें और संवाद बनाए रखने का प्रयास करें।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
विवाहित जातकों के लिए आने वाला समय अच्छा है। पार्टनर के साथ समय बिताएंगे और अपनी शादीशुदा जिंदगी को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। अविवाहित जातकों को पूरे दिन घर के काम के चक्कर में भागदौड़ करनी पड़ेगी, जिसके कारण तबीयत भी खराब हो सकती है।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
विवाहित जातकों की लाइफ में तीसरे व्यक्ति के कारण परेशानियां उत्पन्न होंगी। किसी की दखलअंदाजी के कारण आप और आपके साथी के बीच दूरियां बढ़ेंगी। अविवाहित लोगों के लिए किसी पड़ोसी के घर से रिश्ता आ सकता है।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
विवाहित जातकों के लिए ये समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। पार्टनर से संवाद की कमी के कारण मन उदास रहेगा। अविवाहित लोगों के लिए उनके भाई के किसी दोस्त का रिश्ता आ सकता है।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
विवाहित जातकों को थोड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। किसी पुरानी बात को लेकर जीवनसाथी नाराज होगा। इसके अलावा ससुरालवालों से भी विचारों के मतभेद हो सकते हैं। जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें दोस्तों के साथ समय व्यतीत करके खुशी होगी।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
विवाहित जातक रात में अपने पार्टनर के साथ समय बिताएंगे और नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे। यात्रा के दौरान अविवाहित लोगों की किसी खास इंसान से मुलाकात हो सकती है, जिसे आगे बढ़ाना सही नहीं रहेगा।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
अगर आप सिंगल हैं और मंगलवार को लंबी यात्रा कर रहे हैं तो उस दौरान बेहद सावधान रहें। जल्दी से किसी की बातों पर विश्वास न करें। विवाहित जातकों के रिश्ते में प्यार और विश्वास की कमी के कारण गलतफहमियां उत्पन्न होंगी।
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक वालों का दिन रहेगा कठिनाइयों से भरा,देखें मूलांक 1 से 9 तक का आज का अंकफल
Comments