नगर सैनिक भर्ती लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

नगर सैनिक भर्ती लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी

रायपुर :   सरगुजा संभाग के जिलों में बालिका आश्रम एवं छात्रावासों में रह रहे बालिकाओं के सुरक्षा व्यवस्था एवं जनरल ड्यूटी हेतु महिला व पुरुष नगर सैनिकों की भर्ती कार्यवाही में शारीरिक दक्षता में पास हुये सभी अभ्यर्थियों का दिनांक 22.06.2025 दिन (रविवार) को लिखित परीक्षा लिया जावेगा। सभी अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapamcg.cgsate.gov.in पर उपलब्ध है। लिंक पर क्लिक करके अपने प्रोफाईल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र दिनांक 16.06.2025 से डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त एस एम एस के यू.आर.एल. को लिंक करके भी सीधे प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – दवा ,दारू दोनों में भ्रष्टाचार का नशा 

परीक्षा दिवस को अभ्यर्थी लगभग 01 घण्टे पूर्व अपने परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होवें जिससे उनका पहचान पत्र से उनका पहचान किया जा सके। और परीक्षा केन्द्र मे जाने की अनुमति दी जा सके। उचित होगा की परीक्षार्थी द्वारा अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी पूर्व से ही प्राप्त कर लें, ताकि प्रवेश पर अंकित समय तक अनिवार्य रूप से पहुंच सकें। अंकित समय के बाद परीक्षार्थी को प्रवेश नही दिया जायेगा। अभ्यर्थी सम्पूर्ण प्रवेश पत्र पूर्णतः डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा केन्द्र में जायें। अभ्यर्थियों को डाकघर के माध्यम से प्रवेश पत्र नही भेजा गया है। यदि किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के संबंध में कठिनाईयां होती है तो हेल्पलाईन नम्बर 0771-2972780, 8269801982 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:30 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी प्रूफ जैसे- मतदाता पहचान पत्र, ड्रायविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र/फोटोयुक्त अंकसूची मूल रूप में (फोटो कॉपी मान्य नहीं) परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के आभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही दिया जायेगा।

ये भी पढ़े : बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में तत्कालीन एसडीएम सस्पेंड







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments